नवरात्रि अष्‍टमी नवमी कब है: 29 और 30 मार्च को ना करें ये गलतियां, वरना जीवन पर भुगतेंगे खामियाजा!
Advertisement

नवरात्रि अष्‍टमी नवमी कब है: 29 और 30 मार्च को ना करें ये गलतियां, वरना जीवन पर भुगतेंगे खामियाजा!

Durga Ashtami Navami Puja 2023 kab hai: नवरात्रि की अष्टमी-नवमी तिथि बेहद अहम होती हैं. इन दोनों दिनों में कुछ खास नियमों का पालन करना चाहिए, वरना मातारानी नाराज हो जाती हैं.

फाइल फोटो

Navratri ashtami navami 2023 in Hindi: चैत्र नवरात्रि के 9 दिन बहुत शुभ और पवित्र होते हैं. इन 9 दिनों में कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. उस पर नवरात्रि की अष्‍टमी और नवमी तिथि तो विशेष होती हैं. इन दोनों तिथियों पर मातारानी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही हवन और कन्‍या पूजन किया जाता है. इस बार चैत्र नवरात्रि की अष्‍टमी और नवमी तिथि 29 मार्च और 30 मार्च को पड़ रही हैं. 29 मार्च अष्‍टमी को मां महागौरी और 30 मार्च नवमी को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी. धर्म-शास्‍त्रों में अष्‍टमी नवमी को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं. 

अष्‍टमी-नवमी तिथि पर क्‍या करें क्‍या ना करें

- अष्‍टमी-नवमी तिथि के दिन देर तक नहीं सोएं. बल्कि सुबह जल्‍दी उठकर स्‍नान करें और मातारानी की पूजा करें. यदि व्रत है तो व्रत का संकल्‍प लें. 

- अष्‍टमी और महानवमी के दिन काले रंग के कपड़े ना पहनें. अष्‍टमी के दिन लाल, पीले, गुलाबी, नारंगी रंग के कपड़े पहनें. वहीं नवमी के दिन बैंगनी या जामुनी रंग पहनना शुभ रहेगा. खासतौर पर पूजा के समय यही रंग पहनें. 

- अष्‍टमी और नवमी के दिन पूरे भक्तिभाव से दुर्गा चालीसा और दुर्गा सप्‍तशती का पाठ करें. कोशिश करें कि मन ना भटके; 

- अष्टमी या फिर महानवमी के दिन हवन-पूजन जरूर करें. बिना हवन-पूजन के नवरात्रि के पूजा-पाठ अधूरे माने जाते हैं. 

- अष्टमी का व्रत रखा है तो महानवमी के दिन कन्या पूजन करें. 2 से 9 साल तक की कन्‍याओं को खीर-पूड़ी खिलाएं, अपनी सामर्थ्‍य के अनुसार भेंट दें. 

- नवमी तिथि के दिन नया काम ना करें, इसे खाली तिथि माना गया है. इस दिन किए गए काम सफलता नहीं देते हैं. 

- नवमी के दिन गलती से भी लौकी का सेवन नहीं करें. अष्‍टमी का व्रत रखा है तो हलवा-पूरी, चने खाकर पारण करें. 

ये भी पढ़ें- आपके लिए कैसा रहेगा साल 2023, जानें अपना राशिफल

 

 मेष राशि का वर्षफल 2023  वृष राशि का वर्षफल 2023
 मिथुन राशि का वर्षफल 2023  कर्क राशि का वर्षफल 2023
 सिंह राशि का वर्षफल 2023  कन्या राशि का वर्षफल 2023
 तुला राशि का वर्षफल 2023  वृश्चिक राशि का वर्षफल 2023
 धनु राशि का वर्षफल 2023  मकर राशि का वर्षफल 2023
 कुंभ राशि का वर्षफल 2023  मीन राशि का वर्षफल 2023

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news