Thursday Remedies: आज के दिन करें ये काम, नौकरी की समस्याएं होंगी दूर, ग्रह दोष से मिलेगी मुक्ति
Advertisement
trendingNow12099364

Thursday Remedies: आज के दिन करें ये काम, नौकरी की समस्याएं होंगी दूर, ग्रह दोष से मिलेगी मुक्ति

Guruwar ke Upay: हिन्दू धर्म में सप्ताह के 7 दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होते हैं. समर्पित देवी-देवता की विधि-विधान से पूजा करने से उनकी कृपा बनी रहती है और जीवन के कई कष्ट दूर होते हैं. 

Thursday Remedies: आज के दिन करें ये काम, नौकरी की समस्याएं होंगी दूर, ग्रह दोष से मिलेगी मुक्ति

Thursday Remedies: हिन्दू धर्म में सप्ताह के 7 दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होते हैं. समर्पित देवी-देवता की विधि-विधान से पूजा करने से उनकी कृपा बनी रहती है और जीवन के कई कष्ट दूर होते हैं. आज गुरुवार है, ये दिन बृहस्पति जी को समर्पित होता है. माना जाता है कि जो व्यक्ति गुरुवार के दिन देवगुरु बृहस्पति की पूजा करता है उसकी कुंडली से अशुभ ग्रह दोष खत्म होते हैं. 

 

नौकरी की समस्याएं होंगी दूर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु ग्रह को सुख, सौभाग्य, वैभव, धन आदि का कारक माना जाता है. गुरुवार के दिन बृहस्पति या गुरु कवच का पाठ करने से कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. इसके अलावा अगर आपको व्यापार, नौकरी में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो गुरु कवच का पाठ करना काफी लाभदायक माना जाता है. इसी के साथ भगवान विष्णु की भी श्रद्धाभाव से पूजा करनी चाहिए.

 

।।गुरु कवच।। (Guru Kavach Lyrics in Hindi)

ॐ सहस्त्रारे महाचक्रे कर्पूरधवले गुरुः ।
पातु मां बटुको देवो भैरवः सर्वकर्मसु ।।
पूर्वस्यामसितांगो मां दिशि रक्षतु सर्वदा ।
आग्नेयां च रुरुः पातु दक्षिणे चण्ड भैरवः ।।
नैॠत्यां क्रोधनः पातु उन्मत्तः पातु पश्चिमे ।
वायव्यां मां कपाली च नित्यं पायात् सुरेश्वरः ।।
भीषणो भैरवः पातु उत्तरास्यां तु सर्वदा ।
संहार भैरवः पायादीशान्यां च महेश्वरः ।।
ऊर्ध्वं पातु विधाता च पाताले नन्दको विभुः ।
सद्योजातस्तु मां पायात् सर्वतो देवसेवितः ।।
रामदेवो वनान्ते च वने घोरस्तथावतु ।
जले तत्पुरुषः पातु स्थले ईशान एव च ।।
डाकिनी पुत्रकः पातु पुत्रान् में सर्वतः प्रभुः ।
हाकिनी पुत्रकः पातु दारास्तु लाकिनी सुतः ।।
पातु शाकिनिका पुत्रः सैन्यं वै कालभैरवः ।
मालिनी पुत्रकः पातु पशूनश्वान् गंजास्तथा ।।
महाकालोऽवतु क्षेत्रं श्रियं मे सर्वतो गिरा ।
वाद्यम् वाद्यप्रियः पातु भैरवो नित्यसम्पदा ।।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

 

Trending news