Shani Gochar 2025 in Pisces: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 30 साल बाद शनि देव मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं. शनि के गोचर से 3 राशि वालों की जबरदस्त तरक्की होगी.
Trending Photos
Shani Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव न्याय के देवता कहे गए हैं. शनि देव सभी ग्रहों में सबसे धीमी चाल में संचरण करते हैं. इसलिए शनि को एक राशि से दूसरी राशि में जानें में लंबा समय लगता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, शनि देव 29 मार्च 2025 को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. इस दिन शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. आइए अब जानते हैं कि शनि का गोचर किन तीन राशि वालों के लिए शुभ है और शनि-गोचर से जीवन में क्या कुछ खास परिवर्तन आएगा.
वृषभ राशि
शनि का राशि परिवर्तन वृषभ राशि वालों के लिए शुभ और लाभकारी है. इस गोचर की अवधि में वृषभ राशि वालों की आमदनी में गजब का इजाफा होगा. इसके अलावा नौकरी और व्यापार से जुड़े कार्यों में अपार लाभ होगा. करियर में अचानक कोई बड़ी सफलता मिलेगी. नौकरी की तलाश में जुटे लोगों को अच्छा अवसर मिलेगा. निवेश से लाभ हो सकता है. आमदनी में वृद्धि के अनेक अवसर मिलेंगे. मानसिक प्रसन्नता बनी रहेगी. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. विरोधियों को परास्त कर सकते हैं.
तुला राशि
नौकरीपेशा जातकों के लिए शनि का यह गोचर अत्यंत लाभकारी है. शनि-गोचर की अवधि में जॉब में प्रमोशन मिल सकता है. धन में वृद्धि होगी. इस दौरान कोई शुभ समाचार मिल सकता है. खर्च पर नियंत्रण रहेगा. निवेश करने वालों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. लंबी अवधि तक निवेश करने वालों को लाभ होगा. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. कारोबार में आर्थिक तरक्की के कई प्रबल योग बनेंगे.
मकर राशि
इस राशि से जुड़े जातकों को अचानक धन प्राप्ति का योग बनेगा. इस दौरान रुका हुआ धन मिल सकता है. नौकरी और कारोबार में लाभ के कई योग बनेंगे. धन कमाने का अच्छा अवसर मिल सकता है. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)