Shani Retrograde: ज्योतिष गणना के अनुसार शनिदेव 29 जून को मार्गी से वक्री चाल चलते वाले हैं. इसके बाद 135 दिनों तक शनिदेव वक्री रहेंगे. शनि की वक्री चाल का प्रभाव 3 राशियों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है.
Trending Photos
Shani Vakri Chal: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की बदलती चाल और अवस्था का प्रभवा सभी 12 राशियों पर पड़ता है. किसी के लिए चाल परिवर्तन शुभ साबित होता है तो किसी को भविष्य के लिए सतर्क होने की जरूरत होती है. इसी के चलते शनिदेव फिलहाल कुंभ राशि में विराजमान हैं. शनिदेन को कर्मफलदाता और न्यायदेव कहा जाता है.
शनिदेव की वक्री चाल
ज्योतिष गणना के अनुसार शनिदेव 29 जून को मार्गी से वक्री चाल चलते वाले हैं. इसके बाद 135 दिनों तक शनिदेव वक्री रहेंगे. शनि की वक्री चाल का प्रभाव 3 राशियों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है. आइए जानते हैं इन 3 राशियों के बारे में.
वृषभ राशि
शनि की वक्री चाल वृषभ राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित होगा. नौकरी कर रहे लोगों का प्रमोशन किया जा सकता है और सैलरी भी बढ़ाई जा सकती है. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. माता-पिता का आशीर्वाद लेकर कार्य करेंगे तो सफलता हासिल होगी. धनलाभ के प्रबल योग बनेंगे जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा.
कन्या राशि
शनि की उल्टी चाल कन्या राशि के लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी. अगर आपका किसी से विवाद चल रहा है तो उससे राहत मिल सकती है. पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आएगी, माता-पिता का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. दांपत्य जीवन की समस्याएं दूर होंगी. पति-पत्नी एक-दूसरे को अच्छे से समझेंगे. अगर आप सिंगल हैं तो आपके लिए रिश्ता आ सकता है. व्यापारियों की कोई नई डील फाइलन हो सकती है, जिससे मोटा मुनाफा होगा.
यह भी पढ़ें: Pearl Gemstone: किन राशियों के लिए शुभ होता है मोती रत्न? जान लें इससे जुड़े नियम, वरना झेलना पड़ सकता है अशुभ प्रभाव
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि की वक्री चाल लाभकारी रहने वाली है. समाज में मान सम्मान मिलेगा. रुके हुए कार्य पूरे होंगे और सफलता प्राप्त होगी. अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो इस समय खुशखबरी मिल सकती है. कोर्ट-कचहरी के मामले खत्म होंगे. अटका हुआ धन आपको वापस मिल सकता है और धन लाभ के भी प्रबल योग बन सकते हैं जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)