Trending Photos
Good Luck Tips: कहते हैं कि अगर शुभ कार्यों के साथ सुबह की शुरुआत की जाए, तो व्यक्ति का पूरा दिन अच्छा गुजरता है. इतना ही नहीं, व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है. ऐसे ही अगर आप भी हर कार्य में सफलता पाना चाहते हैं और मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं, तो सुबह के समय आसान से कार्य अवश्य करें.
हिंदू शास्त्र में कुछ ऐसे ही कार्यों के बारे में बताया गया है, जिन्हें सुबह के समय करने से व्यक्ति की समस्याओं का निवारण होता है. वहीं, अगर आप पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं या फिर आर्थिक स्थिति सही नहीं है, तो सुबह उठकर ये कार्य जरूर कर लें. इससे आपको अवश्य लाभ मिलेगा.
सुबह उठकर करें ये काम
बता दें कि रात में तांबे के लोटे में जल भर कर उसमें तुलसी के पत्ते डाल लें. इसके बाद सुबह इस पानी को पूरे घर में छिड़क दें. इससे आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है.
घी का दीपक जलाएं
नियमित रूप से स्नान करने के बाद घर के मंदिर में गाय के शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं. इससे घर में देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है.
सूर्य देव को दें पूर्ण अर्घ्य
रोज सुबह स्नान के बाद सूर्य देव को पूर्ण अर्घ्य देने से सभी कार्यों में सफलता मिलती है. तांबे के पात्र में जल भर लें और लाल सिंदूर मिलाएं. इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें. इससे आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी.
Guru Ki Mahadasha: 16 साल तक ऐश कराती है गुरु की महादशा, बरसता है खूब रुपया-पैसा
भगवान से करें प्रार्थना
सुबह का समय भगवान की प्रार्थना के लिए उत्तम माना जाता है. ऐसे में अपने रुटीन में से भगवान के लिए सुबह थोड़ा-सा समय जरूर निकालें. प्रार्थना के दौरान भगवान को उन सभी चीजों के लिए धन्यवाद दें, जो आपके पास मौजूद हैं.
कभी नहीं होगी धन की कमी
हिंदू धर्म में गाय को पूजनीय माना गया है. गाय में देवी-देवताओं का वास होता है. इसलिए रोज सुबह स्नान के बाद गाय की पूजा करें. इससे सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. कहते हैं कि जो लोग गाय की सेवा और पूजा करते हैं मां लक्ष्मी उनसे जल्दी प्रसन्न हो जाती है. उन्हें खूब धन-संपत्ति मिलती है. ऐसे लोगों को जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)