Mangal Gochar Rashifal 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल का मिथुन राशि में प्रवेश करना तीन राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी है. इस गोचर से 3 राशि वालों को विशेष लाभ हो सकता है.
Trending Photos
Mangal Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, इस समय मंगल देव वक्री अवस्था में हैं और जल्द ही मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. यह मंगल का इस साल का पहला बड़ा गोचर कहा जा रहा है. वक्री अवस्था में मंगल का प्रभाव अलग होता है. आमतौर पर ग्रहों की उल्टी चाल का नकारात्मक असर देखने को मिलता है, लेकिन 21 जनवरी को होने वाला मंगल का यह राशि परिवर्तन राशिचक्र की तीन राशि वालों के लिए अत्यंत खास माना जा रहा है. ज्योतिष के जानकार बता रहे हैं कि मंगल के इस गोचर से इन राशि वालों का भाग्योदय शुरू होगा.
मंगल देव कब होंगे मार्गी और वक्री
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल देव 7 दिसंबर 2024 को वक्री हुए थे और 24 फरवरी 2025 को मार्गी होंगे. इससे पहले, 21 जनवरी 2025 को मंगल मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. यह परिवर्तन कुछ राशियों के लिए अत्यधिक लाभकारी रहेगा.
वृषभ राशि
मंगल का वक्री होकर मिथुन राशि में गोचर वृषभ राशि वालों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है. मंगल देव इस राशि वालों के धन-भाव में गोचर करेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नौकरी और व्यवसाय में उन्नति के अवसर मिलेंगे. कई स्रोतों से धन आगमन होगा, जिससे आपकी वित्तीय स्थिति स्थिर और समृद्ध बनेगी.
तुला राशि
तुला राशि के लिए मंगल का गोचर नवम भाव में होगा, जो भाग्य का भाव है. ऐसे में इस दौरान भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे रुके हुए कार्य भी पूरे होंगे. जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. कठिन परिस्थितियों से निपटने की शक्ति और साहस प्राप्त होगा. क्रोध पर नियंत्रण रहेगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए मंगल का यह गोचर बेहद शुभ रहेगा. लव लाइफ में सभी समस्याएं समाप्त होंगी और संबंधों में मजबूती आएगी. पार्टनर के साथ संबंध मधुर और समझदारीपूर्ण रहेंगे. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होगी. भाग्य का साथ मिलने से जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी सकारात्मक बदलाव होंगे देखने को मिलेंगे. कारोबार से जुड़े महत्वपूर्ण काम पूरे होंगे.
मंगल के उपाय
मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें.
लाल वस्त्र, मसूर की दाल या गुड़ का दान करें.
मंगल ग्रह के मंत्र "ॐ भौमाय नमः" का जाप करें.
मसालेदार भोजन और क्रोध से बचें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)