Makar Sankranti 2025 Unlucky Zodiac: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल का पहला सूर्य-गोचर कुछ राशियों के लिए शुभ नहीं माना जा रहा है.
Trending Photos
Makar Sankranti 2025: तीन दिन बाद यानी 14 जनवरी 2025 को साल का सबसे बड़ा गोचर यानी सूर्य का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, सूर्य का यह गोचर मकर राशि में होगा जिसके कारण इसे मकर संक्रांति कहा जाता है. इस दिन सूर्य देव सुबह 8 बजकर 41 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जहां ये अगले एक महीने तक मौजूद रहेंगे. सूर्य के इस राशि परिवर्तन से पांच राशि वालों को सावधान रहना होगा. आइए जानते हैं कि सूर्य-गोचर से किन राशियों को सावधान रहना होगा.
मेष राशि
ग्रहों के राजा सूर्य इस राशि के 10वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में इस राशि से जुड़े लोगों को इस अवधि में ध्यान देने की जरूरत होगी. सूर्य-गोचर की अवधि में करियर से जुड़ी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. मेष राशि वालों को आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान वाणी पर संयम रखना होगा. इसके अलावा स्वास्थ्य का भी खास ख्याल रखना होगा.
वृषभ राशि
सूर्य देव इस राशि के 9वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में इस दौरान कुछ हद तक आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर काम का दवाब रहेगा. संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी से मतभेद हो सकता है. पार्टनर के किसी बात को लेकर नाराजगी हो सकती है.
मिथुन राशि
सूर्य देव इस राशि के 8वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. व्यापार में आर्थिक नुकसान हो सकता है. अनजान लोगों से सावधान रहना होगा. पैसों की समस्या हो सकती है. किसी को भी पैसे उधार देने से बचना होगा. इस दौरान कार्यक्षेत्र में मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. पैसे उधार लेने पर मुश्किल में फंस सकते हैं.
सिंह राशि
सूर्य देव सिंह राशि के छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में इस दौरान धन से जुड़ी समस्या आ सकती है. इस दौरान किसी से पैसे उधार लेने से भी बचना होगा. धन कमाने में बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है.
मकर राशि
सूर्य का मकर राशि के लग्न यानी पहले भाव में गोचर होने जा रहा है. ऐसे में सूर्य-गोचर की अवधि में करियर में दवाब बढ़ सकता है. कार्यस्थल पर सहकर्मियों से परेशानी हो सकती है. धन की स्थिति बहुत अच्छी नहीं होगी. फिजूलखर्च बढ़ सकता है. नौकरीपेशा जातकों को परेशानी हो सकती है. परिवार में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न हो सकता है. जमीन से जुड़े विवाद हो सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)