Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में अटल अखाड़े के साधुओं ने गाजे-बाजे से किया प्रवेश, प्रयागराज में लोगों ने बरसाए फूल; चौकस रही सुरक्षा
Advertisement
trendingNow12583587

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में अटल अखाड़े के साधुओं ने गाजे-बाजे से किया प्रवेश, प्रयागराज में लोगों ने बरसाए फूल; चौकस रही सुरक्षा

Prayagraj Maha Kumbh 2025 Latest News: प्रयागराज महाकुंभ में आज अटल अखाड़े के साधुओं ने गाजे-बाजे के साथ प्रवेश किया. इस दौरान रास्ते में खड़े श्रद्धालुओं ने उन पर फूलों की बारिश की.

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में अटल अखाड़े के साधुओं ने गाजे-बाजे से किया प्रवेश, प्रयागराज में लोगों ने बरसाए फूल; चौकस रही सुरक्षा

Atal Akhara in Entered Maha Kumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी शुरू हो रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए आज अटल अखाड़ा के साधुओं ने छावनी प्रवेश किया. गाजे-बाजे और रथों पर सवार होकर आज अटल अखाड़ा बख्शी बांध से संगम के लिए रवाना हुआ. संतों के जुलूस में संत, महंत और महामंडलेश्वर और नागा संत नाचे-गाते हुए चल रहे थे. जगह-जगह श्रद्धालु उन पर पुष्पवर्षा कर रहे थे. अटल अखाड़े के साधुओं ने कहा कि वे संगम की रेती पर धर्म और अध्यात्म की अलख लगाने निकले हैं.  

सीएम योगी ने प्रयागराज में किया आचमन

उधर योगी सरकार गंगा-यमुना में जल को शुद्ध रखने के लिए पूरी जान झोंक रही हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगाजल से आचमन करके यह प्रण लिया है कि गंगा जल स्वच्छ निर्मल और आचमन योग रहेगा. गंगा में एक बूंद भी गंदा पानी नहीं मिलेगा. उनके इस मिशन को पूरा करने के लिए प्रयागराज में अफसर दिन रात काम कर रहे हैं. 

गंगा की स्वच्छता से संत-महात्मा खुश

गंगा को स्वच्छ और सदानीरा रखने के लिए संत खुश है. महात्माओं का मानना है कि सनातनधर्मियों की श्रद्धा और सदानीरा गंगा के लिए योगी कार्य कर रहे हैं. योगी के आचमन को संतो ने गंगा की सफाई की गारंटी माना है. संतों ने कहा कि  गंगा के लिए इससे ज्यादा कभी किसी सरकार ने काम नहीं किया. सीएम ने आचमन करके बता दिया है गंगा साफ है. 

शहर की साफ-सफाई पर खास जोर

उधर प्रयागराज नगर निगम भी फुल फॉर्म में है. निगम ने महाकुंभ में सफाई व्यवस्था पर नजर रखने के लिए बाकायदा कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसमे पूरे शहर के कूड़ा प्रबंधन,सड़क के गड्ढे, आवारा पशु,क्राउड मैनेजमेंट,अतिक्रमण, जाम,स्ट्रीट लाइट, पब्लिक शौचालय की सफाई, पार्कों की देखरेख जैसी तमाम दिक्कतों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है. इस कंट्रोल रूम को एआई तकनीक से संचालित किया जा रहा है. शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे शहर पर निगम की तरफ से निगरानी हो सकेगी. निगम के कंट्रोलरूम के जरिए कूड़ा उठाने वाले वाहनों की ट्रैकिंग भी यहां से होगी.

Trending news