Ekadashi Today: सावन महीने की पहली एकादशी आज है, इसे कामिका एकादशी कहा जाता है. एकादशी के दिन तुलसी से जुड़ी ये गलतियां भूलकर भी ना करें, वरना संकट में पड़ सकते हैं.
Trending Photos
Kamika Ekadashi 2024: भगवान शिव का प्रिय श्रावण मास शुरू हो चुका है, वहीं भगवान श्रीहरि योगनिद्रा में जा चुके हैं. भगवान विष्णु के योगनिद्रा में जाने के बाद पहली एकादशी आज 31 जुलाई 2024, बुधवार को है. सावन के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहते हैं. कामिका एकादशी का बहुत महत्व है. यह एकादशी व्रत करने से भगवान विष्णु के साथ साथ भगवान शिव जी की भी असीम कृपा होती है. मान्यता है कि कामिका एकादशी इतनी पवित्र होती है कि इसके स्मरण मात्र से वाजपेय यज्ञ करने के बराबर फल मिलता है. सारे पाप नष्ट हो जाते हैं. कामिका एकादशी के दिन तुलसी जी की पूजा करने का भी विधान है.
यह भी पढ़ें: कामिका एकादशी पर जरूर पढ़ें ये व्रत कथा, पूजा का शुभ मुहूर्त व विधि भी जान लें
एकादशी के दिन ना करें ये काम
भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है. एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ तुलसी जी की भी उपासना करना चाहिए. इससे श्रीहरि और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है लेकिन इस दौरान कुछ जरूरी बातों का ध्यान भी रखना चाहिए. एकादशी के दिन तुलसी से जुड़ी कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए.
- तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. सभी एकादशी के दिन तुलसी जी भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इसलिए, एकादशी के दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए. वरना तुलसी जी का व्रत टूट जाता है और वे नाराज हो जाती हैं. इससे घर में गरीबी आती है, दुख-कष्ट बढ़ते हैं.
- एकादशी के दिन तुलसी को स्पर्श करना भी वर्जित है. लिहाजा एकादशी के दिन तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़ें. पूजा में विष्णु जी को तुलसी दल अर्पित करने के लिए एक दिन पहले ही तुलसी की पत्तियां तोड़कर रख लें.
- एकादशी के दिन महिलाएं तुलसी जी की पूजा करते समय ध्यान रखें कि उनके बाल बंधे हुए हों. तुलसी जी की पूजा खुले बाल रखकर नहीं करना चाहिए.
- एकादशी के दिन और बल्कि किसी भी दिन तुलसी की पूजा करते समय काले रंग के कपड़े ना पहनें.
- एकादशी की शाम को तुलसी जी के पास घी का दीपक लगाएं. ध्यान रहे कि दीपक थोड़ा दूर रखें, ताकि तुलसी जी को स्पर्श ना हो.
- एकादशी की सुबह ही तुलसी के पौधे के आसपास अच्छे से सफाई कर लें. तुलसी के पौधे के पास कभी भी गंदगी ना रहने दें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)