Astro Tips for Money: सैलरी मिलते ही ये 3 काम करने कभी न भूलें, मां लक्ष्मी की बरसती है कृपा: चौगुनी हो जाएगी धन-समृद्धि
Advertisement
trendingNow11563940

Astro Tips for Money: सैलरी मिलते ही ये 3 काम करने कभी न भूलें, मां लक्ष्मी की बरसती है कृपा: चौगुनी हो जाएगी धन-समृद्धि

Astrology Tips for Success: अगर आप खर्चो के मुकाबले आमदनी न बढ़ने से परेशान हैं तो ज्योतिष शास्त्र से जुड़े कुछ उपाय कर लें. ऐसा करने से आपकी सारी समस्या कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगी और सफलता आपके कदम चूमने लगेगी. 

Astro Tips for Money: सैलरी मिलते ही ये 3 काम करने कभी न भूलें, मां लक्ष्मी की बरसती है कृपा: चौगुनी हो जाएगी धन-समृद्धि

Jyotish Shastra: नौकरी करने वाले हरेक व्यक्ति को अपनी तनख्वाह मिलने का बेसब्री से इंतजार होता है. उसी तनख्वाह से उसका घर चलता है और परिवार की बाकी जरूरतें पूरी होती हैं. कई लोग इसी तनख्वाह में से बचत भी कर लेते हैं लेकिन काफी लोग अपने खर्च ज्यादा बढ़ जाने की वजह से ऐसा करने में नाकाम रहते हैं. आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र का ऐसा एक उपाय बताते हैं, जिसे अपनाने से आपके घर में धन-समृद्धि का प्रवाह बढ़ता चला जाएगा. 

सैलरी मिलते ही करें दान-पुण्य

ज्योतिषविदों के मुताबिक धर्म शास्त्रों में दान (Astro Tips for Money) को सबसे बड़ा पुण्य कर्म माना गया है. कहते हैं कि जो लोग नियमित रूप से दान-पुण्य करते हैं. वे जन्म-मृत्यु के बंधन से मुक्त होकर मोक्ष प्राप्त करते हैं. इसलिए जब भी आपके पास धन का आगमन हो तो उसमें से उचित अनुपात में दान-पुण्य जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. सैलरी मिलने पर आपको किसी जरूरतमंद को भोजन या वस्त्र दान करना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में अन्न-भंडार भरे रहते हैं. 

गौ माता को खिलाएं रोटी

जरूरतमंद को दान-पुण्य (Astro Tips for Money) के अलावा आपको अपनी तनख्वाह से खरीदे आटे से रोटी बनाकर गाय को खिलानी चाहिए. साथ ही उसके लिए चारे का उचित इंतजाम करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान श्रीकृष्ण बेहद प्रसन्न होते हैं और जातक पर अपनी कृपा बरसाते हैं. गौ माता को रोटी खिलाने असीम पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. 

पक्षियों के रखें भोजन-पानी

यही नहीं, वेतन मिलने के बाद आपको उस पैसे से दाने खरीदकर छत (Astro Tips for Money) पर जरूर रखने चाहिए, जिससे पक्षियों को पेट भरने के लिए भोजन मिल सके. साथ उन पक्षियों के लिए छत पर पानी का इंतजाम भी करना चाहिए. उन बेजुबान जीवों के भोजन-पानी का इंतजाम करने से शुभ पुण्य फल प्राप्त होता है, जिससे जीवन में तरक्की के मार्ग अपने आप प्रशस्त होने लगते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news