Chaitra Navratri 2023 date: इस साल चैत्र नवरात्रि पर दुर्लभ संयोग बन रहा है, जो मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए बहुत खास रहेगा. चैत्र नवरात्रि पर 110 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है.
Trending Photos
Chaitra Navratri 2023 March Shubh Muhurat: हिंदू पंचांग के अनुसार साल में 4 बार नवरात्रि आती हैं. इसमें पहली नवरात्रि चैत्र की नवरात्रि होती हैं. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. इस साल 22 मार्च, बुधवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही हैं, जो कि 30 मार्च, गुरुवार तक चलेंगी. इस दौरान कुछ ऐसे बेहद शुभ योग बन रहे हैं, जो 110 साल बाद ऐसे शुभ योगों का दुर्लभ संयोग बना रहे हैं. इस दुर्लभ संयोग के चलते मां शक्ति की आराधना का यह पर्व और भी ज्यादा खास हो गया है.
नौका पर होगा मां दुर्गा का आगमन
इस वर्ष चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा का आगमन नौका पर हो रहा है, जिसे सुख-समृद्धि कारक कहा जाता है. मां दुर्गा का नौका पर सवार होकर आना खुशहाली लाता है और मनोकामनाएं पूरी करता है. इसके अलावा इन नवरात्रि पर ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बेहद खास है, जो 110 साल बन रही है. नवरात्रि के दौरान शनि और गुरु अपनी स्वराशि में रहेंगे. शनि कुंभ में और गुरु मीन राशि में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा 4 महत्वपूर्ण ग्रह गोचर भी होंगे. इसके अलावा इस साल नवरात्रि पूरे 9 दिन की होंगी. यानी कि नवरात्रि की तिथियों में कोई घट-बढ़ नहीं हो रहा है. नवरात्रि का पूरे 9 दिन का होना बहुत शुभ माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र प्रतिपदा तिथि 21 मार्च की रात में 11 बजकर 4 मिनट पर लग जाएगी. इसलिए 22 मार्च को सूर्योदय के साथ नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना के साथ होगी.
देवी के 9 रूपों की होती है पूजा
1- नवरात्रि पहला दिन 22 मार्च 2023 दिन बुधवार: मां शैलपुत्री पूजा (घटस्थापना)
2- नवरात्रि दूसरा दिन 23 मार्च 2023 दिन गुरुवार: मां ब्रह्मचारिणी पूजा
3- नवरात्रि तीसरा दिन 24 मार्च 2023 दिन शुक्रवार: मां चंद्रघंटा पूजा
4- नवरात्रि चौथा दिन 25 मार्च 2023 दिन शनिवार: मां कुष्मांडा पूजा
5- नवरात्रि पांचवां दिन 26 मार्च 2023 दिन रविवार: मां स्कंदमाता पूजा
6- नवरात्रि छठवां दिन 27 मार्च 2023 दिन सोमवार: मां कात्यायनी पूजा
7- नवरात्रि सातवं दिन 28 मार्च 2023 दिन मंगलवार: मां कालरात्रि पूजा
8- नवरात्रि आठवां दिन 29 मार्च 2023 दिन बुधवार: मां महागौरी
9- नवरात्रि 9वां दिन 30 मार्च 2023 दिन गुरुवार: मां सिद्धिदात्री
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)