Love VS attachment: क्या आप प्यार और लगाव के फर्क को समझते हैं? ये संकेत बताएंगे अंतर
Advertisement
trendingNow11749433

Love VS attachment: क्या आप प्यार और लगाव के फर्क को समझते हैं? ये संकेत बताएंगे अंतर

Relationship tips: अगर आप भी लगाव और प्यार के अंतर को नहीं समझ पा रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप प्यार और लगाव के बीच अंतर को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे, तो चलिए जानते हैैं क्या है प्यार और लगाव के बीच अंतर.

 

Love VS attachment: क्या आप प्यार और लगाव के फर्क को समझते हैं? ये संकेत बताएंगे अंतर

Love and Attachment Difference: क्या आप अपने पार्टनर से सच में प्यार करते हैं या फिर सिर्फ लगाव है. लेकिन सच्चे प्यार को समझना बेहद मुश्किल होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं प्यार और लगाव के बीच गहरा अंतर होता है. इसी लिए सच्चे प्यार और लगाव के बीच के अंतर को लोग समझ नहीं पाते हैं. इसी के चलते लोग लगाव को सच्चा प्यार समझने की भूल कर बैठते हैं. अगर आप भी लगाव और प्यार के अंतर को नहीं समझ पा रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप प्यार और लगाव के बीच अंतर को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे, तो चलिए जानते हैैं (Love and Attachment Difference) क्या है प्यार और लगाव के बीच अंतर......

प्यार और लगाव के बीच अंतर (Difference Between Love and Attachment)

लगाव स्वार्थपूर्ण और प्यार निस्वार्थ होता है
जब आपको प्यार होता है तो आपका सारा ध्यान अपने साथी को खुश करने में लगा रहता है. आपको पार्टनर की खुशी में ही पूर्णता फील होती है. प्यार में कभी भी कोई शिकायत नहीं होती है कि कौन किसकी कितनी परवाह करता है. प्यार में आप अपने पार्टनर को भावनाओं के जरिए ब्लैकमेल नहीं करते हैं और न ही कभी उन पर हावी नहीं होते हैं. वहीं, लगाव में आपका ध्यान उन चीजों पर टिका होता है जोकि आपको खुशी दे सकें क्योंकि लगाव में त्याग की भावना बिल्कुल नहीं होती है. 

लगाव में बंधन और प्यार में आजादी होती है
जब आपसे कोई प्यार करता है तो वो आप पर बंदिशें नहीं लगाता है अपितु वो आपको बंधन मुक्त रखते हैं. जिससे आप खुद को आजाद महसूस करते हैं. साधारण भाषा में कहा जाए तो प्यार में बंधन नहीं होता है, यह आपको बंधनों से मुक्त करता है. वहीं लगाव में आपका पार्टनर आपके काम से लेकर व्यवहार तक को कंट्रोल करता है. 

लगाव में जलन और प्यार में आपसी विकास होता है
अगर आपका साथी आपसे प्यार करता है तो वो आपकी सक्सेस पर जलेगा नहीं अपितु खुश होगा. वहीं लगाव में आपको पार्टनर से जलन की भावना होने लगती है जिसके चलते वो खुद की तुलना आपसे करने लगती है. मगर प्यार तुलना का कोई स्थान नहीं होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news