Husband Expectations From Wife: शादी के बाद कपल्स की एक दूसरे से उम्मीदें भी बढ़ जाती हैं. ऐसे में पति सोचता है कि उसकी पत्नी उसके लिए वो सबकुछ करे जो वो चाहता है. लेकिन ऐसा होना जरूरी नहीं है. इसलिए पुरुषों को अपने जीवनसाथी से ये उम्मीदें बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. जानें क्या...
Trending Photos
Couple Expectations In Relationship: कहने को तो हर इंसान को अपने जीवन में किसी न किसी से उम्मीद तो होती ही है. इसी तरह शादी के पवित्र बंधन में बंधने वालो दो लोगों के लिए भी ये चीजें लागू होती हैं. हर पुरुष की शादी को लेकर और शादी के बाद अपने पार्टनर से कई उम्मीदें रहती हैं. अगर उनकी पत्नी इन उम्मीदों पर खरी उतर जाए तो वो बेहद खुश हो जाते हैं. इन सब के साथ पति-पत्नी में एक अच्छी अंडरस्ट्रेंडिग होनी चाहिए. जिससे रिश्ते में बहुत सारी चीजें आसान लगने लगती हैं.
लेकिन मर्दों की शादी होने के बाद उन्हें एक बात समझ लेनी चाहिए कि कुछ उम्मीदें उन्हें अपनी पत्नी से कभी नहीं करनी चाहिए. हम आपको यहां बताएंगे कई कपल्स ऐसे होते हैं, जो एक दूसरे से काफी गलत उम्मीदें लगा बैठते हैं. जो उनके रिलेशन के लिए घातक बन जाता है. इसलिए एक समझदार पति को अपनी पत्नी से ये आस नहीं लगानी चाहिए....
1. ससुराल में सभी को खुश रखने की उम्मीद
हर लड़की शादी के बाद अपने ससुराल में हर एक सदस्य को खुश रखने की कोशिश करती है. उसी तरह ससुराल में भी लोगों को बहू की खुशी और चीजों का ख्याल रखना चाहिए. जब एक बहू को उसका मान-सम्मान और प्यार अपने ससुराल से नहीं मिलती हैं, तो वो अपनी वादे पर खरी नहीं उतर पाती है. इसलिए पति इस बात का ध्यान रखें.
2. अकेले जिम्मेदारी संभालना
शादी होने के साथ ही लड़की को उसकी जिम्मेदारियों का एहसास दिला जाता है. लेकिन पति का कर्तव्य है कि कभी भी अपनी पत्नी को उन जिम्मेदारियों के बाच अकेला न छोड़े. इसमें दोनों बराबर के हिस्सेदारी निभाएं.
3. मां से तुलना
हर लड़का अपनी पत्नी से चाहता है कि वो उसकी मां की तरह ही ख्याल रखे. लेकिन ये उम्मीद लगाने से पहले सोचें कि आपकी पत्नी एक घर से आपके घर आई है. नए घर में सभी चीजें एडजस्ट करने में समय लगता है. और जरूरी नहीं कि जैसा ख्याल मां अपने बेटे का रखती हो, वैसे ही उसकी पत्नी भी रखें.
4. पहनावा और रहन-सहन बदले
कई पतियों की शादी के बाद अपनी पत्नियों से ये डिमांड होती है कि वो उनके लिए अपना पहनावा और जिंदगी जीने का ढंग बदल दें. ससुराल में हर इंसान सास-नंद से लेकर पति तक उससे यही उम्मीद करता है कि वो उन्ही के पसंद के कपड़े पहने. लेकिन पति को इस बात का ध्यान रखना चाहिए. कई बार पत्नी से अपना मनपसंद काम करवाले के लिए आप उनसे उम्मीद की जगह रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं.