Advertisement
trendingPhotos2561462
photoDetails1hindi

90 रुपये में खरीदा घर, लेकिन मरम्मत पर खर्च कर दिए 4 करोड़...जानिए क्या है इसमें खास

क्या आप यह सोच सकते हैं कि किसी घर की मरम्मत पर किए गए खर्च उसे खरीदने में आई लागत से ज्यादा हो सकती है? है ना हैरानी वाली खबर! इटली में एक महिला ने ऐसा ही किया है. 

1/6

इटली के सैंबुका दी सिसिलिया गांव में रहने वाली मेरिडिथ टैबोन ने 2019 में मात्र 90 रुपये (1.05 डॉलर) में एक घर खरीदा. लेकिन इसके रेनोवेशन पर 4 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए. रिपोर्ट के मुताबिक, शिकागो से ताल्लुक रखने वाली मेरिडिथ टैबोन फाइनेंशियल एडवाइजर है.

 

2/6

ताज्जुब की बात यह है कि मेरिडिथ टैबोन ने बिना घर देखे ही इसे खरीदने के लिए बोली लगाई थी. टैबोन का कहना है कि यह घर उनके पूर्वजों की जमीन पर है. 1908 में परिवार के अमेरिका चले जाने से पहले परदादा यहीं रहते थे. इसलिए वह इसे कभी नहीं बेचना चाहेंगी.

 

3/6

इसलिए जब टैबोन को इसके बारे में पता चला, तो उसने बिना देखे ही घर के लिए बोली लगा दी. मई 2019 में उन्हें नगर पालिका से एक ईमेल मिला कि उन्होंने नीलामी जीत ली है. घर का स्वामित्व लेने के लिए टैबोन को 6,200 डॉलर लगभग 5 लाख रुपये खर्च करने पड़े.

 

4/6

रिपोर्ट के मुताबिक, यह घर 17वीं शताब्दी की है. पांच साल पहले टैबोन ने जब यह खरीदा तो इसकी हालत बेहद खराब थी. घर में न बिजली थी, न पानी. यहां तक कि फर्श पर कबूतरों का मल दो फीट तक जमा था. टैबोन ने बताया कि घर खरीदने के बाद उन्हें कई बार निराशा भी हुई, लेकिन इसे खूबसूरत घर में बदलने का का सपना कभी नहीं छोड़ा. लगभग 4 करोड़ रुपये रेनोवेशन पर खर्च करने के बाद यह घर महले से कम नहीं है. 

 

5/6

घर खरीदने के बाद टैबोन को महसूस हुआ कि यह काफी छोटा है. इसलिए उन्होंने उसके बगल वाला घर भी खरीद लिया. बाद में टैबोन ने दोनों घरों को जोड़कर एक बड़े और आलीशान घर बना दिया. इस पूरी प्रक्रिया में तीन साल से ज्यादा का समय लग गया. टैबोन ने शुरुआत में रेनोवेशन पर 34 लाख रुपये के बजट की योजना बनाई थी, लेकिन अंततः उन्हें करीब 4 करोड़ रुपये खर्च कर दिए.

 

6/6

सैंबुका गांव इटली के ग्रामीण इलाकों में स्थित है. यह गांव पहाड़ी इलाकों और मेडिटेरेनियन समुद्र के नज़ारों के लिए प्रसिद्ध है. यह गांव अन्य कई ग्रामीण इलाकों की तरह जनसंख्या में गिरावट का सामना कर रहा है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने इन खाली घरों को नीलाम करने का फैसला किया ताकि गांव में नई जान फूंकी जा सके. टैबोन ने इस अवसर का फायदा उठाया और इस घर को सिर्फ 90 रुपये में खरीद लिया.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़