Advertisement
trendingPhotos2021881
photoDetails1hindi

Year Ender 2023: XUV400 से Q8 e-tron तक... इस साल लॉन्च हुई ये इलेक्ट्रिक कारें

Electric Cars Launched In 2023: इस साल (2023) में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में ढेर सारे लॉन्च देखे गए, जो भारत में ईवी की बढ़ती मांग की ओर इशारा करते हैं. चलिए, इस साल लॉन्च हुई कुछ इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताते हैं.

Mahindra XUV400

1/7
Mahindra XUV400

Mahindra XUV400: साल की शुरुआत महिंद्रा XUV400 के लॉन्च के साथ हुई, जो कि XUV300 का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन है. कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरी है. इसे दो बैटरी ऑप्शन- 34.5 kWh और 39.4 kWh के साथ लाया गया है.

Hyundai Ioniq 5

2/7
Hyundai Ioniq 5

Hyundai Ioniq 5: इसे भारत में CKD तौर पर उपलब्ध कराया गया है. इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की कीमत 44.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 72.6 kWh बैटरी पैक है, जो सिंगल फुल चार्ज पर 631 की रेंज (ARAI-रेटेड) देता है.

Citroen eC3

3/7
Citroen eC3

Citroen eC3: सिट्रॉएने ने इस साल फरवरी में C3 पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार- eC3 लॉन्च की, जिसकी कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें 29.2 kWh बैटरी पैक है. सिंगल-चार्ज पर इसकी क्लेम्ड रेंज 320 किमी है. 

MG Comet EV

4/7
MG Comet EV

MG Comet EV: एमजी मोटर ने इस साल मई की शुरुआत में फंकी और अल्ट्रा कॉम्पैक्ट कॉमेट ईवी लॉन्च की थी. कॉमेट की कीमतें 7.98 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 9.98 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. इसमें 17.3 kWh बैटरी पैक है, जो 230 किमी रेंज ऑफर करता है.

Mercedes Benz EQE

5/7
Mercedes Benz EQE

Mercedes Benz EQE: मर्सिडीज बेंज ने इस साल सितंबर में 1.39 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर भारत में ऑल न्यू EQE 4Matic+ इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की. इसमें 90.6 kWh बैटरी पैक है, जो सिंगल फुल चार्ज पर 550 किमी रेंज (WLTP) दे सकती है.

BMW iX1

6/7
BMW iX1

BMW iX1: BMW ने तीसरी पीढ़ी की X1 पर बेस्ड iX1 को भारत में 66.90 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया. ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी पूरी तरह से आयातित सीबीयू मॉडल है, जिसमें ट्विन-मोटर सेटअप है. इसमें 66.4kWh बैटरी पैक है. यह 440 किमी रेंज (क्लेम्ड) दे सकती है.

Audi Q8 e-tron

7/7
Audi Q8 e-tron

Audi Q8 e-tron, e-tron Sportback: ऑडी Q8 55 ई-ट्रॉन और ऑडी Q8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन को 114kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है. इनकी क्लेम्ड रेंज 600 किमी (WLTP सर्टिफाइड) है. ऑडी क्यू8 50 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन सिंगल चार्ज पर 505 किमी (WLTP सर्टिफाइड) रेंज देती है. इनकी कीमतें 1.13 करोड़ रुपये से 1.30 करोड़ रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) तक हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़