Guess This Famous Actress: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी बेहद सी एक्ट्रेस हैं, जो जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में नेम और फेम कमाया है. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. हालांकि, उनको यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. इतना ही नहीं, जब वो नई-नई एक्ट्रेस बनी थी तब उनको कुत्ते तक से रिप्लेस कर दिया गया था, लेकिन आज वो कई मेकर्स की पसंद हैं. क्या आपने इन्हें पहचाना?
अक्सर ही सोशल मीडिया बड़े-बड़े सेलेब्स के बचपन की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिनमें उनको पहचान पाना काफी मुश्किल होता है. अब इस फोटो को ही देख लीजिए. क्या आप इस फोटो को देखने के बाद ये बता सकते हैं कि ये बच्ची कौन है? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं इस फोटो में दिख रही ये बच्ची आज साउथ और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं. अपने करियर की शुरुआत में उन्हें कई बार अपमान का सामना करना पड़ा था. जिसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में किया था और बताया कि शुरुआत के दिन उनके लिए काफी मुश्किल भरे थे.
फिल्मी दुनिया में कई बार सितारों के साथ अजीब घटनाएं होती हैं. कुछ को आधी शूटिंग के बाद बाहर कर दिया जाता है, तो किसी को दो दिन में ही सेट से हटा दिया जाता है. फोटो में दिख रही इस एक्ट्रेस के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, लेकिन ये इतना अपमानजनक था कि अगर उनकी जगह कोई और होती तो शायद अभी तक इंडस्ट्री छोड़ चुकी होती. जी हां, शुरुआत दिनों में इस एक्ट्रेस को एक कुत्ते से रिप्लेस कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आज वो इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक हैं और नामी खानदान की बहू हैं. साथ ही 3330 करोड़ की संपत्ति की मालकिन भी.
हम यहां 31 मई, 1992 को आंध्र प्रदेश के तेनाली में जन्मी और इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनीं शोभिता धुलिपाला की बात कर रहे हैं. शोभिता हाल ही में 4 दिसंबर को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार नागार्जुन के बड़े बेटे और एक्टर नागा चैतन्य के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. शोभिता के पिता मर्चेंट नेवी में इंजीनियर हैं और उनकी मां टीचर हैं. उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई विशाखापत्तनम में की. पहले शोभिता ने कॉर्पोरेट लॉ की पढ़ाई की, फिर मुंबई यूनिवर्सिटी से एचआर बिजनेस और इकोनॉमिक्स में डिग्री ली. उनका परिवार कुछ साल पहले ही हैदराबाद में शिफ्ट हुआ.
शोभिता ने बचपन में भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी डांस भी सीखा. 2010 में नेवी बॉल में हिस्सा लेकर नेवी क्वीन बनीं. इसके बाद उनका इंटरेस्ट मॉडलिंग में बढ़ा. शोभिता ने फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' में वणथी का रोल निभाया, जिसे लोगों ने खूब सराहा. 'गूढ़चारी' और 'मेजर' जैसी फिल्मों से उन्होंने तेलुगु दर्शकों का दिल जीत लिया. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि मॉडलिंग के बाद फिल्मों में काम पाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. एक ऑडिशन के दौरान उनसे कहा गया कि कैमरा खराब हो गया है, फिर अगले दिन बुलाया गया. बाद में उन्हें रोल के लिए मना कर दिया गया और एक कुत्ते को चुना गया.
शोभिता ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया था कि लेकिन बाद में वही लोग उन्हें ऐश्वर्या राय के साथ विज्ञापन के लिए उन्हें बुलाने लगे थे. उनकी जगह कुत्ते को रखना उनके लिए बहुत अपमानजनक था. इस इंटरव्यू का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्मों के अलावा शोभिता कई हिट वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं, अगर उनके नेटवर्थ की बात करें तो वो लगभग 7 से 10 करोड़ रुपये बताई जाती है, लेकिन चैतन्य से शादी के बाद कुछ अफवाहें ऐसी भी फैल रही है कि शोभिता ने उनसे उनकी लगभग 3330 करोड़ रुपये की संपत्ति के कारण शादी की है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़