Advertisement
trendingPhotos2469498
photoDetails1hindi

इस खूबसूरत हसीना ने खुद ही रातों-रात बर्बाद कर लिया था अपना करियर, दी दर्जनों हिट फिल्में; फिर इंडस्ट्री छोड़ हो गईं गायब

Who Is This 90s Top Actress: हिंदी सिनेमा की चमकदार दुनिया में स्टारडम पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है और मिल जाने के बाद उसे बनाए रखना सबसे बड़ा चैलेंज होता है. जब से फिल्म इंडस्ट्री बनी है, किसी का स्टारडम हमेशा एक सा नहीं रहा है. जो लोग इसे बनाए रख पाते हैं, वो ही लंबे समय तक इंडस्ट्री में टिके रहते हैं. 90 के दशक में कई कलाकार आए और चले गए, जो कुछ समय के लिए मशहूर हुए लेकिन किसी न किसी कारण से वो अपनी लोकप्रियता को खो बैठे. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने धमाकेदार एंट्री से हर किसी का दिल जीत लिया था, लेकिन आगे चल कर इस एक्ट्रेस ने खुद ही अपना करियर बर्बाद कर लिया.

कौन है ये खूबसूरत हसीना..?

1/6
कौन है ये खूबसूरत हसीना..?

90 का दशक ऐसा था, जिसको आज भी भुलाया नहीं जा सकता. वो समय अब लौट कर कभी नहीं आएगा. उस दौर में इंडस्ट्री में कई कलाकारों ने अपनी शुरुआत की थी और देखते ही देखते इंडस्ट्री से लेकर फैंस के दिलों पर छा गए. हालांकि, उनमें से कुछ लंबे समय तक इंडस्ट्री में बने रहे, लेकिन कुछ धीरे-धीरे गायब होते चले गए. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में शानदार एंट्री की थी. उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ हिट फिल्में दी, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि वो अचानक गायब हो गईं. 

90 के दश में हिंदी सिनेमा पर किया राज

2/6
90 के दश में हिंदी सिनेमा पर किया राज

इस एक्ट्रेस ने कुछ ही समय में इंडस्ट्री से लेकर फैंस के बीच अपनी जबरदस्त पहचान बना ली थी. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई हिट फिल्मों में काम किया. फैंस उनकी खूबसूरती और अदाओं के दीवाने हुआ करते थे. उनको गानों पर खूब डांस किया करते थे. लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब इस एक्ट्रेस ने खुद ही रातों-रात अपना करियर बर्बाद कर लिया. इतना ही नहीं, इनको जेल तक की हवा खानी पड़ी. हम यहां 90s की खूबसूरत एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी की बात कर रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. 

खुद ही बर्बाद कर लिया अपना करियर

3/6
खुद ही बर्बाद कर लिया अपना करियर

अगर आज वो इंडस्ट्री में एक्टिव होती हैं तो अपना एक खास मुकाम हासिल कर चुकी होती, लेकिन ऐसा हो नहीं आया, जिसके पीछे की वजह वे खुद ही हैं. 20 अप्रैल, 1972 को मुंबई में ममता कुलकर्णी का जन्म एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. वे एक मिडिल क्लास परिवार से पली-बड़ी हुईं. ममता की मां काफी धार्मिक थीं और पूजा-पाठ करती थीं. ममता ने अपनी पढ़ाई मुंबई के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट इंटरनेशनल स्कूल से की. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी मां चाहती थीं कि वो आम लड़की न बनकर कुछ खास करें.

कई हिट फिल्मों में किया काम

4/6
कई हिट फिल्मों में किया काम

इसलिए ममता ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. ममता ने अपन करियर में 'करण अर्जुन', 'नसीब', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'क्रांतिवीर', 'आंदोलन', 'छुपा रुस्तम', 'घातक', 'वक्त हमारा है', 'बाजी', जैसी लगभग 50 फिल्मों में काम किया और उनकी आखिरी फिल्म 2002 में आई 'कभी तुम कभी हम' थी. ममता ने बॉलीवुड के साथ-साथ तमिल, बंगाली, मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया. रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ समय तक फिल्मों में काम करने बाद वो दुबई चली गईं, जहां उन्होंने स्टेज शोज करने शुरू किए. वहीं उनकी मुलाकात विक्की गोस्वामी से हुई. 

ऐसी थी लव लाइफ

5/6
ऐसी थी लव लाइफ

विक्की भारतीय थे और दुबई में उनका एक होटल था. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि विक्की का असली काम स्मगलिंग का था. दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई और दोनों ने 2013 में शादी कर ली. हालांकि, विक्की ड्रग डीलिंग में पकड़ा गया, लेकिन ममता को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि विक्की के जेल जाने के बाद ममता ने उसका सारा बिजनेस संभाला और आठ साल की मेहनत के बाद उसे जेल से बाहर निकाला. 2016 में ममता फिर से चर्चा में आईं, जब मुंबई क्राइम ब्रांच ने विक्की के साथ ममता को भी दोषी ठहराया, लेकिन अब वो इस मामले से मुक्त हो चुकी हैं. 

कैसे बर्बाद किया अपना करियर?

6/6
कैसे बर्बाद किया अपना करियर?

90 के दशक में ममता का करियर शानदार शुरू हुआ, लेकिन उन्होंने खुद ही अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर लीं. 1994 में उन्होंने टॉपलेस फोटोशूट कराया, जिसके चलते उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई और 15 हजार रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ा. इसके बाद 1997 में राजकुमार संतोषी ने उन्हें फिल्म 'चाइना गेट' में कास्ट किया, लेकिन बाद में फिल्म से हटा दिया गया. उस समय दाउद इब्राहिम के करीबी छोटा राजन का प्रभाव था, जिसके कहने पर उन्हें फिर से फिल्म में लिया गया. ममता ने आरोप लगाया कि उनके कई सीन काट दिए गए, जिससे उनके और संतोषी के बीच विवाद हो गया. इसके बाद ममता को बॉलीवुड में काम मिलना कम हो गया और उनका नाम अंडरवर्ल्ड से जोड़ा जाने लगा, जिससे वे धीरे-धीरे इंडस्ट्री से दूर हो गईं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़