Advertisement
trendingPhotos2156529
photoDetails1hindi

Gaming Smartphone खरीदते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, हर यूजर को होनी चाहिए जानकारी

Gaming Smartphone Buying Tips: आज कल कई लोगों को स्मार्टफोन पर गेम खेलना बहुत पसंद होता है. गेमिंग के लिए सही स्मार्टफोन लेना बहुत जरूरी है ताकि आप गेम का पूरा आनंद ले पाएं. अगर आपके पास अच्छा स्मार्टफोन नहीं है तो शायद आपको गेम खेलने में ज्यादा मजा न आए. अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं और गेम खेलने के लिए नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो हम आपको कुछ जरूरी बातें बताते हैं जिनका आप फोन खरीदते समय ध्यान रख सकते हैं. इससे आप बेहतर फोन खरीद पाएंगे. 

 

बजट

1/5
बजट

सबसे पहली बात है फोन का दाम. गेमिंग स्मार्टफोन खरीदते समय बजट का ध्यान जरूर रखें. गेमिंग स्मार्टफोन की कीमत भारत में 25 हजार रुपये से शुरू होकर करीब डेढ़ लाख रुपये तक हो सकती है. आपको वो फोन चुनना है जो आपके लिए सही दाम में मिलता है और उसमें सारी जरूरी चीजें मौजूद हों. 

परफॉरमेंस और हार्डवेयर

2/5
परफॉरमेंस और हार्डवेयर

गेमिंग फोन में जबरदस्त प्रोसेसर होना चाहिए जैसे MediaTek या Snapdragon का गेमिंग चिपसेट. साथ ही स्मार्टफोन में 8GB या उससे ज्यादा रैम और दमदार GPU होना चाहिए. ये फीचर्स गेम को बिना रूके और फ्रेम ड्रॉप हुए चलाएंगे. इससे गेम खेलने में मजा भी आएगा और आप मल्टीटास्किंग भी कर सकेंगे.

डिस्प्ले

3/5
डिस्प्ले

गेमिंग के लिए बने फोन में हाई रिफ्रेश रेट (कम से कम 90Hz या 144Hz) और अच्छी रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले (Full HD या उससे अच्छा) होना चाहिए. साफ और जल्दी रिस्पॉन्स देने वाली स्क्रीन से गेम देखने में अच्छा लगेगा, धुंधलापन कम होगा और आप जल्दी रिएक्ट कर पाएंगे.

बैटरी और चार्जिंग

4/5
बैटरी और चार्जिंग

गेमिंग स्मार्टफोन खरीदते समय उसकी बैटरी और चार्जिंग पर भी जरूर ध्यान दें. ज्यादा देर गेम खेलने के लिए 4000 mAh या उससे ज्यादा बड़ी बैटरी वाला फोन लें ताकि बार-बार चार्ज न करना पड़े. साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि फोन में फास्ट चार्चिंग का भी सपोर्ट हो. 

खास गेमिंग फीचर्स

5/5
खास गेमिंग फीचर्स

कुछ गेमिंग स्मार्टफोन में गेम खेलने के लिए खास सोफ्टवेयर और फीचर्स दिए जाते हैं. इनमें प्रोग्रामेबल शोल्डर ट्रिगर्स और बटन, परफॉरमेंस सेटिंग्स को एडजस्ट करने की सुविधा, स्पेशल गेम मोड्स और शानदार ऑडियो क्वालिटी शामिल हो सकती हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़