सबसे पहले बात आती है सिक्योरिटी की. लैपटॉप खरीदते समय लैपटॉप एंटीवायरस साफ्टवेयर (Laptop Antivirus Software) को जरूर खरीदें. कुछ लोग गूगल से फ्री एंटीवायरस (Free Antivirus) सॉफ्टवेयर डाउनलोड तो कर लेते हैं लेकिन इनकी विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं होती है. इसी वजह से आपके सिस्टम पर वायरस का अटैक हो सकता है.
इसके बाद बात करते हैं लैपटॉप का बैटरी बैकअप कितना हो? मार्केट में कई ऐसे लैपटॉप मौजूद हैं जो बेहतर बैटरी बैकअप ऑप्शन के साथ आते हैं. अगर आप ज्यादा लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो 1 से 2 दिन बैटरी बैकअप वाला Laptop आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.
लैपटॉप की साउंड क्वालिटी पर जरूर ध्यान दें. कभी काम से मन ऊब जाए तो आप कम से कम अपने लैपटॉप को एंटरटेनमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. डॉल्बी साउंड लैपटॉप (Dolby Atmos Laptop)आप के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
इसके अलावा लैपटॉप के ग्राफिक कार्ड (best laptop with graphic card) को खरीदने में कंजूसी ना करें क्योंकि शानदार ग्राफिक कार्ड लैपटॉप में इंस्टॉल होगा तो ये लैपटॉप की डिस्प्ले क्वालिटी को बेहतर बनाएगा. साथ ही आप अपने लैपटॉप पर हैवी फाइल वाले गेम भी खेल सकते हैं,
इन सब बातों में इस बात भी ध्यान दें कि लैपटॉप इजी को कैरी हो. यानी लैपटॉप का साइज इतना बड़ा भी ना हो कि उसे कैरी करने में समस्या हो.
ट्रेन्डिंग फोटोज़