Advertisement
trendingPhotos2542707
photoDetails1hindi

सड़क पर बख्तरबंद गाड़ियां, संसद में सेना; साउथ कोरिया की इन तस्वीरों ने दुनिया को झकझोरा

South Korea martial law: साउथ कोरिया में हालात बेकाबू हुए तो जनता के सभी अधिकार निलंबित हो गए. राष्ट्रपति यून ने मार्शल लॉ लागू कर लिया है. इस बीच सेना ने कहा है कि हर उस सियासी आयोजन को रद्द कर दिया जाएगा जिससे लोगों में भ्रम पैदा होने की संभावना बनेगी. अभी ये साफ नहीं है कि मार्शल लॉ कब तक लागू रहेगा?

संसद बनी बंधक

1/7
संसद बनी बंधक

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून ने मार्शल लॉ लगा दिया है. राष्ट्रपति ने कहा कि आजादी और संवैधानिक व्यवस्था की रक्षा के लिए उनके पास और कोई चारा नहीं था. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने देश को संकट में डालने के लिए संसदीय प्रक्रिया को बंधक बना लिया है.

लोकतंत्र की हत्या

2/7
लोकतंत्र की हत्या

विपक्ष इसे तानाशाही की हार और अपनी जीत बता रहा है तो राष्ट्रपति के समर्थक ऐसे हालातों को लोकतंत्र की हत्या बता रहे हैं. मार्शल लॉ लागू होते ही सेना संसद में दाखिल हुई और उसने कई नेताओं को गिरफ्तार किया. सड़कों पर आर्मी की गाड़ियां चलने लगीं और कानून व्यवस्था सेना के पास चली गई. 

राष्ट्रपति का वादा

3/7
राष्ट्रपति का वादा

देश की जनता पिस रही है. जनता में आक्रोश है. दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून ने इमरजेंसी समाधान निकालते हुए मार्शल लॉ लागू करने का ऐलान किया. अपने भाषण में उन्होंने देश विरोधी और उत्तर कोरियाई समर्थक ताकतों को जड़ से उखाड़ फेकने का संकल्प दोहराया. इसके बाद, संसद में संग्राम मच गया. पूरे देश में आक्रोश देखने को मिला.

कब मिलेगा समाधान?

4/7
कब मिलेगा समाधान?

जहां प्रदर्शनकारी संसद में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. राजधानी सियोल के ऊपर आर्मी के हेलीकॉप्टर घूमते देखे गए. पूरे देश में जंग जैसे हालात बन गए हैं. राष्ट्रपति ने अपने भाषण में सीधे सीधे कुछ लोगों का नाम लेकर कहा कि वो  नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के एजेंट बनकर घूम रहे हैं. इसलिए मजबूरन इमरजेंसी लगानी पड़ी. 

विपक्ष ने खारिज किया सरकार का आदेश

5/7
विपक्ष ने खारिज किया सरकार का आदेश

इस बीच विपक्षी नेता ली म्यून ने इमरजेंसी को अवैध बताते हुए कहा, राष्ट्रपति के पार्टी के पास संसद में बहुमत नहीं है. ऐसे में इमरजेंसी नहीं लगाई जा सकती है. संसद ने एकमत होकर राष्ट्रपति का आदेश खारिज कर दिया है. हालांकि अभी देश में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है

संसद में अफरातफरी का माहौल

6/7
संसद में अफरातफरी का माहौल

साउथ कोरिया की संसद की ये तस्वीर देखकर लोगों को 2020 का वो दौर याद आ गया जब ट्रंप के चुनावी नतीजे अस्वीकार करने के बाद सैकड़ों लोगों ने संसद को बंधक बना लिया था. 

किसकी साजिश

7/7
किसकी साजिश

दक्षिण कोरिया के इन बुरे हालातों के लिए कोई नॉर्थ कोरिया सुप्रीमो किम जोंग उन को दोषी बता रहा है तो कोई इसके पीछे शी जिनपिंग और पुतिन का दिमाग बता रहा है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़