Advertisement
trendingPhotos2538237
photoDetails1hindi

115 करोड़ का बंगला, 3 लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, बेटी देश की सबसे ताकतवर महिला... मिलिए भारत के चौथे सबसे बड़े रईस से

Shiv Nadar Net Worth: शिव नादर ने साल 2015 में दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी ईस्ट इलाके में 115 करोड़ रुपये में एक आलीशान बंगला खरीदा था. यह बंगला दिल्ली के फेमस लुटियंस बंगला जोन में है.

shiv nadar roshni nadar net worth

1/6
shiv nadar roshni nadar net worth

भारत में ऐसे कई अरबपति हैं जो दुनिया भर में देश का डंका बजा रहे हैं. HCL टेक्नोलॉजीज के फाउंडर और उसके मानद अध्यक्ष शिव नादर भी एक ऐसे ही बिजनेसमेन हैं.  HCL टेक्नोलॉजीज भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनियों में से एक है. साल 1976 में उन्होंने कैलकुलेटर और माइक्रोप्रोसेसर बनाने के उद्देश्य से एक गैरेज में इसकी स्थापना की थी.

 

2/6

साल 2020 में उन्होंने HCL टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष पद को छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को यह पद सौंप दिया. वर्तमान में वह अब कंपनी के चेयरमैन और रणनीतिक सलाहकार हैं. HCL टेक्नोलॉजीज दुनिया भर के 60 देशों में रोजगार देती है.

 

3/6

बिजनेस वेबसाइट फोर्ब्स के मुताबिक, 3.3 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ शिव नादर भारत के चौथे सबसे बड़े रईस हैं. द‍िल्ली के सबसे अमीर कारोबारी होने के साथ-साथ वह देश के सबसे बड़े परोपकारी भी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, देश में शिक्षा-संबंधी सुविधाओं के लिए उन्होंने 90 अरब से ज्यादा का दान दिया है.

 

4/6

मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2022-2023 के दौरान शिव नादर करीब 2,042 करोड़ रुपये (लगभग 5.6 करोड़ रुपये रोजाना) दान किए. हुरुन इंडिया फिलैंथ्रॉपी लिस्ट में लगातार तीन साल तक वह देश के सबसे बड़े दानवीर बने रहे.

 

5/6

शिव नादर ने साल 2015 में दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी ईस्ट इलाके में अपनी बेटी रोशनी नादर के लिए 115 करोड़ रुपये में एक आलीशान बंगला खरीदा था. यह बंगला दिल्ली के फेमस लुटियंस बंगला जोन में है. यह इलाका हाई-प्रोफाइल राजनेता और टॉप बिजनेसमैन के लिए मशहूर है.

 

6/6

फोर्ब्स ने हाल ही में दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में चार भारतीय महिला भी हैं. शिव नादर की बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा ​​इस सूची में 60वें स्थान पर हैं. मल्होत्रा वर्तमान में HCLTech की अध्यक्ष हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़