Saptah Ka Rashifal 23 December to 29 December 2024 (पंडित शशिशेखर त्रिपाठी): इस साल के अंतिम सप्ताह में धन धान्य के कारक शुक्र का राशि परिवर्तन देखने को मिलेगा. शुक्र अभी तक मकर राशि में विराजमान थे, लेकिन इस सप्ताह वह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, जहां मंगल से उनका दृष्टि संबंध बनेगा. जबकि चंद्रमा कन्या राशि से लेकर नीचस्थ राशि वृश्चिक में संचरण करेंगे. सप्ताह के मध्य में सफला एकादशी और शनिप्रदोष जैसे व्रत भी रखे जाएंगे. चंद्रमा, शुक्र के गोचर और मंगल की दृष्टि किन राशि के लोगों के जीवन में लाएगा रोचक मोड़, सप्ताह में क्या होगा आपके साथ कुछ खास, जानने के लिए पढ़े अपना साप्ताहिक राशिफल.
किसी कर्मचारी की अनुपस्थिति के कारण इस सप्ताह मेष राशि के लोगों पर कार्यभार बढ़ने की आशंका है. कारोबार के लिए स्थल की तलाश पूरी होगी, ऐसे लोग जो कारोबार की नई शाखा खोलने के विचार में हैं, वह इस दिशा में तेजी से प्रयास बढ़ाते हुए नजर आएंगे . व्यस्तता के चलते युवा वर्ग को मनोरंजन के प्लान से कदम पीछे करने पड़ सकते हैं. जो लोग उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वह अपने लक्ष्य की ओर धीरे-धीरे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस सप्ताह संपत्ति से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है, संपत्ति बंटवारा या इसे बेचकर किसी अन्य जगह निवेश करने जैसे फैसले ले सकते हैं. सेहत तो ठीक रहेगी लेकिन घर के अन्य सदस्यों की सेहत को लेकर आप मानसिक रूप से पीड़ित हो सकते हैं.
इस राशि के लोग इस सप्ताह अपनी नौकरी, पद और गरिमा को लेकर सतर्क रहे क्योंकि ग्रहों की स्थिति को देखते हुए इन सभी पर आंच आने की आशंका है. कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए अनुभवी व्यक्ति के सुझाव की जरूरत पड़ सकती है. इस सप्ताह घर के बड़े बुजुर्गों की सेहत को लेकर सचेत रहना होगा क्योंकि उनकी सेहत नरम होने की आशंका है. विद्यार्थी वर्ग की प्रतिभा और कौशल की जमकर प्रशंसा होने वाली है. परिवार के साथ किसी ट्रिप पर जाने की योजना बन सकती है, जहां आप जमकर मौज मस्ती करने वाले हैं. चिकनाई युक्त भोजन से उचित दूरी बनाकर रखें, कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की आशंका है.
मूड स्विंग्स के कारण मिथुन राशि के लोगों का कार्यस्थल पर मन कम लगने वाला है. अपने आस-पास के लोगों से सावधान और सतर्क रहें क्योंकि वह उम्मीदों पर पानी फेरने के फिराक में है. समय परिवर्तनशील है और आपको भी समय के साथ आगे बढ़ना है, जो लोग आपके वर्तमान का हिस्सा नहीं है, उन्हें भूलने का प्रयास करें. अनावश्यक खर्चों को टालने की कोशिश करनी है क्योंकि बजट बिगड़ने से आप काफी परेशान रह सकते हैं. स्वास्थ्य इस सप्ताह आपका सामान्य रहने वाला है, बस आप बालों की समस्या को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं.
इस राशि के जो लोग फाइनेंस डिपार्टमेंट में नौकरी करते हैं, वह सभी लेनदेन को लिखित रूप से करें क्योंकि लापरवाही के कारण आपको आर्थिक नुकसान का वहन करना पड़ सकता है. व्यापारिक स्थिति सामान्य रहेगी, मेहनत करने के बाद ही लाभ कमा सकेंगे कुल मिलाकर आप सप्ताह के अंत तक लाभ के आंकड़े को छूने में सफल होंगे. विद्यार्थी वर्ग को शैक्षणिक यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है. परिवार की ओर से किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग आपके मनोबल को बढ़ाने का काम करेगा. अनुलोम विलोम और सूर्य नमस्कार जैसे प्राणायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का प्रयास करें क्योंकि इस समय न केवल आपका शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है.
सिंह राशि के लोगों को कार्यस्थल पर किसी से भी बहस करने से बचना है, क्योंकि ईर्ष्यालु लोग इसे लोगों के सामने गलत तरीके से पेश कर सकते हैं. नई कार्यों की शुरुआत के लिए समय अनुकूल है, यदि कोई प्लानिंग पहले से कर रखी है तो उसे एग्जीक्यूट इस सप्ताह कर सकते हैं. प्रेम संबंध में नयापन लाने के लिए पार्टनर से बातें करना, उन्हें सरप्राइज देना आदि चीजों की प्लानिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. घर के कुछ लोग आपकी कमियों को उजागर करने का प्रयास कर सकते हैं, जिसे आपको सकारात्मक तरीके से लेना है. सेहत को ध्यान में रखते हुए दुर्घटनाओं से सचेत रहना है क्योंकि हड्डी में चोट लगने की आशंका है.
इस राशि के लोग कार्यस्थल के किसी व्यक्ति के साथ अलग से जुड़ाव महसूस कर सकते हैं, अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करें और प्रोफेशनल तरीके से काम करने का प्रयास करें. व्यय ज्यादा और आय कम होने के कारण व्यापारी वर्ग इस सप्ताह थोड़ा परेशान नजर आ सकते हैं. युवा वर्ग अपने गुरु या फिर आप जिन्हें गुरु तुल्य मानते हैं, उनके संपर्क में बने रहने का प्रयास करें क्योंकि आपको बहुत जल्द आपको मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ सकती है. पारिवारिक जीवन मिश्रित रहेगा, संतान की ओर से आपको सहयोग मिलेगा. पिता की सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है, उनके लिए दवा पानी की उपलब्धता बनाए रखें. सेहत में स्किन से जुड़ी समस्या से निजात पाने के लिए जो भी उपाय अपना रहे थे, उनमें आराम मिलता हुआ दिखाई देगा.
तुला राशि वालों को यह सप्ताह करियर में नई ऊंचाइयों को छूने का मौका देगा, मेहनत करने में कोताही न बरतें. यदि आप खुद का व्यवसाय चला रहे हैं, तो नए ग्राहक और बाजार में नए अवसर मिलने की संभावना है. यह सप्ताह प्रेम जीवन में खुशियां और सामंजस्य लेकर आएगा, पार्टनर के साथ किसी तीर्थ स्थल के दर्शन करें. दांपत्य जीवन में नोकझोंक को बढ़ने देने से रोकना होगा. घर पर किसी मेहमान का आना और फिर उनका लंबे समय तक ठहरना हो सकता है. माइग्रेन और सिरदर्द से बचने के लिए उचित नींद और मानसिक शांति की आवश्यकता होगी.
इस राशि वाले जो लोग नई नौकरी की तलाश या अपने वर्तमान काम में प्रमोशन की उम्मीद कर रहे हैं, तो यह समय अनुकूल रहेगा. इस सप्ताह व्यापारी वर्ग के सामाजिक जीवन में विशेष परिवर्तन आने की संभावना है, यह बदलाव सकारात्मक होंगे. पुराने मित्रों से मुलाकात और नए रिश्तों से जुड़ने की संभावना है. इस सप्ताह यदि यात्रा की प्लानिंग है, तो जरूरी दवा साथ ले जाना न भूलें क्योंकि यात्रा के दौरान सेहत खराब होने की आशंका है. धूल मिट्टी वाली जगह पर रहने से परहेज करें, बाहर जाएं तो मास्क भी जरुर पहने क्योंकि प्रदूषण की वजह से सांस लेने में तकलीफ की समस्या लंबे समय तक बने रहने की आशंका लग रही है.
धनु राशि के विदेश में नौकरी कर रहे लोगों के लिए समय अच्छा है, इस सप्ताह आप पर कार्यभार न के बराबर होगा जिसके चलते आप अपने बहुत से पेंडिंग काम निपटा सकेंगे. दवा व्यापारियों को लाभार्जन का मौका मिलेगा. दिल के बेहद करीब व्यक्ति के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, जो लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है, उनकी भी मीटिंग होने की संभावना है. घर की सुरक्षा को लेकर चौकन्ना रहे, बाहर जाने से पहले लॉक जरूर चेक करें क्योंकि कीमती सामान के गुम होने की आशंका है. स्वयं को परिस्थिति और माहौल के अनुसार ढालने की कोशिश करें, जिससे आप मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें. बहुत अधिक मिर्च मसाले वाले भोजन से परहेज करना है, लगातार इस तरह के भोजन करने की वजह से पाइल्स और एसिडिटी की समस्या होने की आशंका है.
इस राशि के जो लोग ट्रेनर है या गाइडेंस देने की काम करते हैं, उनके कार्यों की प्रशंसा होगी . छोटे-मोटे नुकसान होने की आशंका है, जिसे लेकर परेशान बिल्कुल नहीं होना है क्योंकि कारोबार में इस तरह के उतार चढ़ाव तो आते रहते है . खेलकूद में रुचि रखने वाले युवा प्रैक्टिस शुरु कर दें, आने वाले दिनों में आपको किसी प्रतियोगिता का हिस्सा बनने का मौका मिल सकता है. संपत्ति या वाहन की खरीद या इसकी रिपेयरिंग से जुड़े कार्यों में धन खर्च होने के योग है. परिवार के साथ वेकेशन प्लानिंग करेंगे, सब साथ में कहीं घूमने जा सकते हैं. सप्ताह की शुरुआती दौर में सेहत का खास ध्यान रखना है, किसी भारी सामान के कारण चोट लगने की आशंका है.
कुंभ राशि के लोगों के विचार और योजनाएं उन्हें तेज रफ्तार से आगे बढ़ने में मदद करेगी. जो लोग टूर एंड ट्रेवल्स या इंपोर्ट एक्सपोर्ट का काम करते हैं, उन्हें इस सप्ताह अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. युवा वर्ग लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनने के लिए कपड़े, ज्वेलरी आदि चीजों पर खूब धन खर्च करने वाले हैं. प्रॉपर्टी डीलर को अच्छे और लाभदायक सौदे मिलने की संभावना है, लेकिन आपको पेपरवर्क बहुत सावधानी के साथ करना है. सप्ताहांत में दोस्तों यारों के साथ सैर सपाटा के लिए किसी यात्रा पर निकल सकते हैं. जीवनसाथी को न केवल घरेलू कार्यों में बल्कि उनके करियर से जुड़ी मुश्किलों का समाधान ढूंढने का प्रयत्न करते हुए नजर आएंगे. फिजिकल एक्टिविटी ज्यादा से ज्यादा करने की कोशिश करें, जिससे कैलोरी बर्न होगी साथ ही वजन भी नियंत्रित होगा.
यह सप्ताह इस राशि वालों के लिए उन्नति के नए अवसर लेकर आया है, कार्यक्षेत्र में टैलेंट के दम पर आगे बढ़ेंगे. प्रेम संबंध मजबूत होंगे रिश्ते में स्थिरता आएगी, पार्टनर को इस सप्ताह विवाह का प्रस्ताव देने का विचार बना सकते हैं. किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात की संभावना है, जो कारोबार को आगे बढ़ाने में आपकी मदद करेगा. विद्यार्थी वर्ग की मेहनत रंग लाएगी, प्रयासों को सफलता और प्रशंसा मिलने की संभावना है. सप्ताह की शुरुआत में गृह क्लेश होने की आशंका है, जिसे आपको आगे बढ़ने देने से रोकना है. सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, सर्दी खांसी की समस्या के साथ पैरों में दर्द चिलकन की समस्या भी महसूस हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़