Nuclear War Safest Place: दुनिया में जिस पैमाने पर संघर्ष चल रहे हैं परमाणु युद्ध होने का खतरा बना ही रहता है. ऐसे में यह जानने की जिज्ञासा होना स्वाभाविक है कि क्या दुनिया में कोई ऐसी जगह है जिस पर परमाणु युद्ध का असर ना हो.
Nuclear War safe countries: परमाणु युद्ध हुआ तो ना केवल पूरी मानवता इसका विनाश झेलेगी, बल्कि कई पीढ़ी तक इसका असर होगा. साथ ही मानव शरीर में ऐसे बदलाव भी आ सकते हैं जिनकी हमने कल्पना भी ना की हो. लेकिन यदि न्यूक्लियर वॉर हो ही जाए तो क्या होगा.
अब सवाल यह है कि यदि परमाणु युद्ध हो जाए तो तुरंत सुरक्षा के लिए व्यक्ति क्या करे. एक अध्ययन के अनुसार न्यूक्लियर वॉर होने पर व्यक्ति अपने घर के अंदर भी सुरक्षित नहीं रहेगा. विशेषतौर पर खिड़की-दरवाजों के पास होना सबसे ज्यादा जोखिम भरा साबित होगा. वहीं कांक्रीट से बनी बेहद मजबूत इमारतें परमाणु हमले से काफी हद तक सुरक्षा दे सकती हैं. इसमें बेसमेंट या ग्राउंड फ्लोर पर रहना ज्यादा सुरक्षित रहेगा.
इसके अलावा सबवे, भूमिगत सुरंगों समेत जमीन के अंदर बने बंकर भी शॉकवेव और रेडियोधर्मी पदार्थों से बचाने में अहम भूमिका निभाएंगे.
वहीं अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया ऐसे देश हैं जो अपनी खेती, बड़े क्षेत्रफल, भौगोलिक दूरी और कम आबादी के कारण परमाणु युद्ध के बाद सर्वाइव कर जाने वाले देशों में टॉप पर रह सकते हैं. वहीं आइसलैंड भी इनसे बच सकते हैं क्योंकि वॉर में बढ़ने वाली जमीन की गर्मी को ये सह जाएंगे. साथ ही ये इतने दूर हैं कि यहां तक मिसाइलों की पहुंच संभव नहीं है.
अंटार्कटिका के ग्लेशियर से अलग जो जगहें हैं वे भी परमाणु युद्ध के बाद अस्तित्व में बने रहने वाली जगहों में शामिल हैं. ये इलाके भी उन क्षेत्रों से बहुत दूर है, जहां वैश्विक संघर्ष चल रहे हैं.
स्विट्जरलैंड तेजी से अस्थिर वैश्विक परिदृश्य से निपटने की तैयारी में लगा है और ऐसे बंकर बना रहा है जो बमबारी होने की स्थिति में बड़े पैमाने पर लोगों को आश्रय दे सकें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़