Advertisement
trendingPhotos2539475
photoDetails1hindi

Black Friday Weekend: बंपर ड‍िस्‍काउंट का लोगों ने जमकर उठाया फायदा, ब्लैक फ्राइडे वीकेंड हुई र‍िकॉर्ड सेल

Black Friday Weekend Sales: ब्लैक फ्राइडे वीकेंड सेल में मार्केट‍िंग की कोश‍िशें रंग लाई हैं. टॉप र‍िटेल सेलर के अनुसार इस साल ब्लैक फ्राइडे सेल में रिकॉर्ड ब‍िजनेस हुआ है. आंकड़ों के अनुसार ब‍िक्री का यह आंकड़ा गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़े शॉपिंग पीरियड के दौरान होने वाली ब‍िक्री का करीब 70-80% था. इससे कंपनियों को अपने स्‍टॉक को हल्‍का करने में मदद मिली है.

 

1/5

ईटी में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार डिपार्टमेंटल स्टोर चेन लाइफस्टाइल इंटरनेशनल के सीईओ देवराज अय्यर ने बताया क‍ि ब्लैक फ्राइडे की बिक्री काफी अच्छी रही है. इससे काफी स्टॉक हल्‍का हुआ. उन्होंने कहा कि कंपनी ने गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर की जाने वाली बिक्री का करीब 70-75% हासिल किया है. उन्‍होंने कहा हमारे स्टोर्स में डबल ड‍िज‍िट की साल-दर-साल बिक्री वृद्धि हुई. तमिलनाडु और तेलंगाना में स्‍थ‍ित‍ स्‍टोर की ब‍िक्री चक्रवात के दौरान प्रभाव‍ित रही.

2/5

ब्रांड एक्‍सपर्ट संतोष देसाई ने कहा क‍ि भारतीय ग्राहक छूट पसंद करते हैं और आजकल छूट आम हो गई है. ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान दी गई भारी छूट ने ग्राहकों को कुछ खरीदने के लिए प्रोत्‍साह‍ित क‍िया. इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन विजय सेल्स के डायरेक्‍टर नीलेश गुप्ता ने कहा कि वह बड़े शॉपिंग डेज के दौरान जितना ब‍िजनेस करते हैं, ब्‍लैक फ्राइडे के दौरान इसका 75-80% ब‍िजनेस क‍िया है.

3/5

ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान स्मार्टफोन पर भी छूट दी गई थी. टेलीविजन और एप्‍लीकेशन की शानदार ब‍िक्री हुई. एक जानकार ने कहा क‍ि आने वाले एक से दो साल में ब्लैक फ्राइडे देश में गणतंत्र या स्वतंत्रता दिवस की बिक्री जितना बड़ा मौका बन सकता है. इसका सीधा सा मतलब यह हुआ क‍ि वीकेंड में मॉल में बहुत सारे लोग खरीदारी करने गए थे.

4/5

डीएलएफ रिटेल के सीन‍ियर एग्‍जीक्‍यूट‍िव डायरेक्‍टर और ब‍िजनेस हेड पुष्पा बेक्टर ने कहा इस वीकेंड ब्लैक फ्राइडे की बिक्री हिट रही. कई ब्रांड में पिछले साल की बिक्री की तुलना में फुटफॉल और बिक्री मं 30-40% की वृद्धि हुई. एक प्रमुख परिधान ब्रांड के एग्‍जीक्‍यूट‍िव ने कहा कि अमेजन और मिंत्रा जैसे प्लेटफॉर्म पर 70% तक की छूट ने स्टोर्स की तुलना में ऑनलाइन ज्‍यादा बिक्री को बढ़ावा दिया.

5/5

इस साल ब्लैक फ्राइडे सेल में काफी ब्रांड्स ने ह‍िस्‍सा ल‍िया. यह पिछले शुक्रवार को शुरू हुई और वी‍केंड तक जारी रही, कुछ ब्रांड ने इसे सोमवार तक बढ़ा दिया है. ब्लैक फ्राइडे परंपरागत रूप से पश्‍च‍िमी देशों में बड़ा बिक्री का दौर रहा है जो क्रिसमस के लिए खरीदारी सीजन शुरू करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़