Movies You Can Watch On Republic Day: लोगों को जैसे ही छुट्टी मिलती है उस दिन वे फिल्में देखने का प्लान बना लेते है. ऐसे में गणतंत्र दिवस के मौके पर आप रविवार के दिन कई फिल्में देख सकते है जो ओटीटी पर मौजूद है और अपना रविवार परिवार वालों के साथ शानदार बिता सकते है.
Republic Day Bollywood Films 2025: भारत इस साल अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस दिन पूरा देश देश भक्ति के रंग में रंगा होगा. गणतंत्र दिवस इस साल रविवार के दिन पड़ रहा है. ऐसे में लोगों को दुख भी है कि उनकी एक छुट्टी मारी गई, लेकिन फिर भी ऐसे में आप अच्छे से गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट कर सकते है. ऐसे में आप 26 जनवरी के दिन पूरे परिवार के साथ बैठकर जबरदस्त फिल्में देख सकते हैं. इसके लिए हम आपके लिए फिल्मों का कलेक्शन लेकर आए है. जिन्हें आप घर बैठकर मजे से परिवार वालों के साथ देख सकते हैं. आज हम देशभक्ति की कुछ फिल्में बताते हैं. उन्हें आप ओटीटी पर देख सकते हैं. जिन्हें देखकर आप देश के नायकों को याद कर सकते हैं.
रविवार का दिन और गणतंत्र दिवस का माहौल हो, तो ऐसे में आप अपने परिवार वालों के साथ विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' देख सकते है. ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर मिल जाएगी. 'सैम बहादुर' भारत के फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर आप सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘शेरशाह’ देख सकते है. ये फिल्म भारत के वीर कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर बनाई गई है. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
विक्की कौशल और आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' गणतंत्र दिवस के मौके पर देख सकते है. ये फिल्म एक थ्रिलर एक्शन फिल्म है. जिसे देखकर आपका रविवार जबरदस्त बन जाएगा. इस फिल्म में आलिया और विक्की की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इसे आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं.
आप रविवार को छुट्टी वाले दिन 'मिशन मजनू' फिल्म को भी देख सकते है. ये फिल्म भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. इस फिल्म में लीड रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं. ये फिल्म रॉ-एजेंट के मिशन पर बेस्ड है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
रविवार के दिन आप अपने परिवार के साथ बैठकर फिल्म 'उरी' देख सकते हैं. ये फिल्म सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. इसमें लीड रोल में विक्की कौशल हैं और उनके साथ यामी गौतम भी देखने को मिलेगी. इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़