4 Horror Movies On Netflix: ओटीटी पर हर दिन, हफ्ते या महीने में कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं, जो ट्रेंड करती हैं. ऐसे में सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म छटनी करते हैं और कुछ फिल्मों-वेब सीरीज को प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाता है. ऐसे में वीकेंड भी करीब है और मौका भी खास है तो आज हम आपको उन 4 बेहतरीन हॉरर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जल्द ही नेटफ्लिक्स को गुड बाय कहने वाली हैं. ये चारों फिल्में जनवरी के आखिर तक नेटफ्लिक्स से हटा दी जाएगी. ऐसे में आप इन फिल्मों को जल्द से जल्द से निपटा लें.
नए साल 2025 की शुरुआत हो चुकी हैं. ऐसे में सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. ऐसे में हम आपको उन 4 बेहतरीन हॉरर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जल्द ही नेटफ्लिक्स से हटा दी जाएंगी. ये सभी फिल्में जनवरी के आखिर तक नेटफ्लिक्स पर नहीं रहेंगी, इसलिए अगर आपने अभी तक इन फिल्मों को नहीं देखा है तो अभी भी कुछ वक्त बाकी है और आर इन फिल्मों को जल्दी निपटा सकते हैं. अगर आप हॉरर फिल्म्स के शौकीन हैं, तो ये मौका न छोड़ें.
2018 में रिलीज हुई 1 घंटा 40 मिनट की ये हॉरर थ्रिलर फिल्म 'ब्लमहाउस की ट्रुथ ऑर डेयर' कुछ दोस्तों के ईद-गिर्द घूमती है. जो एक खाली पड़े घर में ट्रुथ ऑर डेयर का खेल खेलते हैं. इसके बाद उनके साथ कुछ ऐसी घटनाएं घटने लगती हैं कि एक-एक कर सभी दोस्तों की बहुत दर्दनाक मौत होने लगती हैं. इस फिल्म को आप 15 जनवरी तक की नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
2015 में रिलीज हुई 1 घंटा 32 मिनट की इस हॉरर फिल्म को IMDb पर 10 में से 7 की रेटिंग मिली है. ये अब तक की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हॉरर फिल्में में से एक हैं. जिसकी कहानी 1630 के दशक में न्यू इंग्लैंड में एक प्यूरिटन परिवार के ईद-गिर्द घूमाती है. वे बहुत अलग-थलग और अपने धर्म में विश्वास रखने वाले होते हैं, एक दिन उनके ऊपर जादू-टोने और भूत-प्रेत की ताकतों का असर होने लगता है. आप इस फिल्म को 15 जनवरी तक ही नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
2023 में रिलीज हुई ये 2 घंटे के हॉरर फिल्म 'स्क्रीम VI' भी एक बेहद खौफनाक फिल्म है. जिसको देख आपका दिल दहल जाएगा. इस फिल्म की कहानी घोस्ट फेस द्वारा की गई हत्याओं के ईद-गिर्द घूमती हैं. जहां एक शख्स चेहरे पर भयानक मास्क लगाए लोगों की बेरहमी से जान ले लेता है, जिससे बचने के लिए लोग वुड्सबोरो को छोड़कर न्यूयॉर्क शहर में एक नई शुरुआत करते हैं. इस फिल्म को आप 25 जनवरी तक देख सकते हैं.
2013 में रिलीज हुई ये 1 घंटा 37 मिनट की हॉरर फिल्म 'कर्स ऑफ चकी' अब तक की सबसे डरावनी फिल्मों में के एक मानी जाती हैं. इस फिल्म की कहानी एक चकी नाम की डॉल के ईद-गिर्द घूमती है, जिसमें बुरी शक्तियों का वास होता है, वो जिस घर में रहता है वहां लोगों को एक-एक करके मारने लगता है. इसके तीन पार्ट बने हैं. इस फिल्म को आप 31 जनवरी तक ही नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़