Advertisement
trendingPhotos2595648
photoDetails1hindi

भारत ने बनाया दुनिया का सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन ट्रेन, अभी तक सिर्फ 4 देशों के पास, जानिए पूरी डिटेल्स

World's Most Powerful Hydrogen Train: भारत ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन ट्रेन डेवलप किया है. भारतीय रेलवे द्वारा डेवलप हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाले ट्रेन इंजन दुनिया में सबसे अधिक हॉर्स पावर वाला इंजन है.

worlds most powerful hydrogen train

1/6
worlds most powerful hydrogen train

भारतीय रेलवे ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भारत ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन ट्रेन डेवलप किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा है कि भारतीय रेलवे द्वारा डेवलप हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाले ट्रेन इंजन दुनिया में सबसे अधिक हॉर्स पावर वाला इंजन है.

worlds most powerful hydrogen train

2/6
worlds most powerful hydrogen train

वैष्णव ने कहा कि दुनिया में केवल चार देश ही ऐसे ट्रेन इंजन बनाते हैं. वो भी 500 से 600 हॉर्स पावर के बीच वाले इंजन का प्रोडक्शन करते हैं, जबकि भारतीय रेलवे द्वारा स्वदेशी तकनीक का उपयोग करके निर्मित इंजन की क्षमता 1200 हॉर्स पावर है, जो इस कैटेगरी में अब तक का सबसे अधिक है.

 

worlds most powerful hydrogen train

3/6
worlds most powerful hydrogen train

रेल मंत्री ने बताया है कि इस इंजन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और सिस्टम इंटीग्रेशन का काम जारी है. यह इंजन पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है. उन्होंने इस उपलब्धि को भारत के तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है.

 

worlds most powerful hydrogen train

4/6
worlds most powerful hydrogen train

यह हाइड्रोजन ट्रेन इंजन पर्यावरण संरक्षण के लिए भी वरदान साबित होगा. हाइड्रोजन फ्यूल सेल के उपयोग से यह ट्रेन शून्य कार्बन उत्सर्जन करेगी. यह भारत के स्वच्छ ऊर्जा और ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन लक्ष्य को पाने में मददगार होगी.

 

worlds most powerful hydrogen train

5/6
worlds most powerful hydrogen train

इस इंजन का पहला परीक्षण हरियाणा के जींद-सोनीपत रूट पर होगा. 89 किलोमीटर लंबे इस रूट पर हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल जल्द शुरू होने की संभावना है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में 35 हाइड्रोजन फ्यूल सेल ट्रेन विकसित करने के लिए रेलवे मंत्रालय ने 2800 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. 

 

worlds most powerful hydrogen train

6/6
worlds most powerful hydrogen train

भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन 2025-26 तक सर्विस में आने की उम्मीद है. इस साल के अंत तक इसका परीक्षण पूरा किया जाएगा. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़