Who is Mohini Dey: ए आर रहमान (A R Rahman) और उनकी वाइफ साइरा बानो (Saira Banu) ने 29 साल बाद तलाक ले लिया है.उनके तलाक की खबरों से फैंस पहले से ही हैरान हैं कि अब एक और तलाक ने इन दोनों ने तलाक को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि रहमान के तलाक के ऐलान के कुछ देर बाद ही एक हसीना पति से अलग हो गईं. जिसके बाद लोग इन दोनों के तार आपस में जोड़ने लगे. लोग लगातार सोशल मीडिया पर दोनों का नाम कनेक्ट कर रहे हैं. कोई कमेंट कर रहा कि ये महज एक इत्तेफाक है या फिर कुछ और. तो चलिए आपको उस टीम मेंबर के बारे में बताते हैं जिसके साथ ए आर रहमान का लोग नाम जोड़ रहे हैं.
57 साल के म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अल्लाह रक्खा रहमान ने साइरा बानो से अलग हो चुके हैं. अपने तलाक के बाद रहमान ने इमोशनल पोस्ट भी लिखा. हालांकि दोनों के अलग होने की वजह सायरा के वकील ने इमोशनल स्ट्रेन यानी कि भावनात्मक तनाव बताया है. रहमान ने तलाक के बाद ट्विटर पर पोस्ट किया और अपने दिल का हाल भी बताया.
रहमान ने X पर लिखा- 'हमें उम्मीद थी कि हम शादी के तीस साल पूरे कर लेंगे. लेकिन सब चीजों को देख ऐसा लगता है कि इनका अनदेखा अंत होगा. टूटे हुए दिल के वजन से ईश्वर का सिंहासन कांप उठता है. फिर भी हम अलगाव के मायने तलाशेंगे. हालांकि इन टुकड़ों को फिर से जगह नहीं मिल सकती. दोस्तों, हमारे इस नाजुक चैप्टर में हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें.' इसके आगे कंपोजर ने AR सायरा का ब्रेकअप हैशटैग भी लगाया. जिसकी वजह से सिंगर को लोग ट्रोल करने कर रहे हैं.
अब बात करते हैं मोहिनी डे की. 29 साल की मोहिनी डे कोलकाता की रहने वाली हैं. वो ए आर रहमान की टीम में साथ काम करती हैं. रहमान के साथ उन्होंने दुनियाभर में 40 से ज्यादा शोज किए हैं. और अगस्त 2023 में अपना खुद का एलबम रिलीज किया था. मोहिनी ने रहमान के तलाक के कुछ देर बाद ही अपने तलाक का ऐलान कर दिया. जिसने सभी को चौंका दिया.
मोहिनी ने सोशल मीडिया पर पति Mark से अलग होने का ऐलान किया. इसकी जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- 'भारी मन से मार्क और मैंने अलग होने का फैसला लिया है. पहली बात ये है कि हमने आपसी सहमति से और समझ से इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया है. हम दोनों हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे. हमारी जिंदगी में चीजें अलग हैं और आपसी सहमति से अलग हुए हैं.'
मोहिनी और ए आर रहमान की तलाक की टाइमिंग और सोशल मीडिया पर पोस्ट लोगों का ध्यान कहीं और ही खींच रहा है. यहां तक कि लोग सोशल मीडिया पर लगातार दोनों के तलाक को लेकर कई सवाल भी खड़े रहे हैं. मोहिनी 29 साल की हैं तो वहीं रहमान 57 के हैं. यानी मोहिनी रहमान से उम्र में 28 साल छोटी हैं. हालांकि इसे लेकर अभी दोनों ने कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़