Mithun Chakraborty Helena Luke Worst Wedding: मिथुन चक्रवर्ती की एक्स वाइफ हेलेना ल्यूक (Helena Luke) की अमेरिका में मौत हो गई है. हेलेना और मिथुन की शादी 1976 में हुई थी. लेकिन इस सात फेरों के रिश्ते ने महज 4 महीने में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद दोनों ने कभी भी एक दूसरे का मुंह तक नहीं देखा. तलाक के बाद हेलेना ने मिथुन के ऊपर कई आरोप लगाए थे, जिसने उस वक्त सभी को चौंका दिया था. तो चलिए आपको मिथुन (Mithun Chakraborty) और हेलेना की लव स्टोरी और रिश्ते में आई कड़वाहट के बारे में बताते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को हेलेना ने मिथुन चक्रवर्ती की लाइफ में तब एंट्री मारी जब उनका एक्ट्रेस सारिका से ब्रेकअप हो गया था. दोनों को एक दूसरे से पहली नजर का प्यार हो गया था और तुरंत शादी करने का मन बना लिया. लेकिन शादी के चार महीने के दौरान ही दोनों के रिश्ते में इतनी खटास आ गई कि बात तलाक तक पहुंच गए. दोनों ने तलाक ले लिया और हमेशा के लिए एक दूसरे से रास्ता अलग कर लिया.
तलाक के बाद हेलेना बिखर गई थीं. उन्होंने स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में शादी का वो राज खोला जिसमें उन्होंने भर-भरके मिथुन चक्रवर्ती पर आरोप लगाए थे. उस वक्त इंटरव्यू में हेलेना ने मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 'मेरी ये चार महीने की शादी अब धुंधला सपना बन गई है. काश कि ये नहीं होता. वहीं थे, जिन्होंने मेरा ये विश्वास दिलाने में ब्रेनवॉश किया था कि वो वहीं इंसान हैं जो उनके लिए बने हैं. इसमें उन्हें सक्सेस मिली.'
उस वक्त मिथुन और इनकी सुलह की खबरें भी आई थीं. जिस पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था- 'मैं कभी भी उनके पास वापस नहीं जाऊंगी. फिर भले ही वो क्यों ना सबसे अमीर आदमी हों. मैंने उनसे एलिमनी भी नहीं मांगी. ये एक बुरा सपना था जो खत्म हो गया. वो पब्लिकली प्रॉप्स ती तरह यूज करते थे. वो उस वक्त स्टार थे.'
मिथुन से तलाक के बाद कई फिल्मों में हाथ आजमाया लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हुआ. लिहाजा अमेरिका शिफ्ट हो गईं. वहीं, इंडस्ट्री छोड़ने के बाद हेलेना ने डेल्टा एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम करने लगी थीं.
इधर मिथुन का तलाक हो चुका था तो वहीं योगिता बाली भी किशोर कुमार को तलाक दे चुकी थीं. योगिता किशोर कुमार की तीसरी बीवी थीं. मिथुन के साथ योगिता बाली की फिल्म 'ख्वाब' की शूटिंग चल रही थी. इसी शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार हो गया था. जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली के चार बच्चे हैं. महाक्षय चक्रवर्ती, उशमेय चक्रवर्ती, नामाशी चक्रवर्ती और दिशानी चक्रवर्ती.
ट्रेन्डिंग फोटोज़