Stock Market Update: शेयर बाजार में हर हफ्ते कंपनियों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. वहीं अब शेयर बाजार की 10 बड़ी कंपनियों में से 7 कंपनियों से जुड़ा अहम अपडेट सामने आया है. दरअसल, इन सात कंपनियों की मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई है.
Sensex and Nifty: शेयर बाजार में इन दिनों काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. वहीं बाजार लाल निशान में भी काफी कारोबार करते हुए देखने को मिला है, जिसका खामियाजा शेयर बाजार में लिस्टेड टॉप 10 कंपनियों में से सात कंपनियों को उठाना पड़ा है. दरअसल, शेयर बाजार में लिस्टेड इन कंपनियों के मार्केट कैप में इस हफ्ते गिरावट देखने को मिली है.
शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच पिछले सप्ताह टॉप 10 कंपनियों में सात का कुल मार्केट कैप 80,200.24 करोड़ रुपये घट गया है. इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक को सबसे अधिक नुकसान हुआ. इस सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स 373.99 अंक या 0.57 प्रतिशत गिर गया.
वहीं टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस का मार्केट कैप बढ़ा है, जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के मूल्यांकन में गिरावट हुई. टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 29,894.45 करोड़ रुपये घटकर 12,32,240.44 करोड़ रुपये हो गया.
एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 19,664.06 करोड़ रुपये घटकर 12,02,728.20 करोड़ रुपये रहा. दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 12,347.1 करोड़ रुपये बढ़ा. इंफोसिस का मार्केट कैप 6,972.87 करोड़ रुपये बढ़कर 5,76,379.26 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 5,886.09 करोड़ रुपये बढ़कर 17,29,764.68 करोड़ रुपये हो गया. शीर्ष 10 कंपनियों की श्रेणी में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी रही.
वहीं 18 अगस्त 2023 को सेंसेक्स में 202.36 अंकों (0.31%) की गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट के साथ ही सेंसेक्स 64948.66 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी लाल निशान में बंद हुई. निफ्टी ने 55.10 (0.28%) की गिरावट के साथ 19310.15 के स्तर पर क्लोजिंग दी. (इनपुट: भाषा)
ट्रेन्डिंग फोटोज़