Advertisement
trendingPhotos2536162
photoDetails1hindi

Brutal murder cases: सिरफिरे आशिकों की कहानियां...लव की 5 कहानियां जो बनीं हेट स्‍टोरीज

Brutal murder cases of India: बीते कुछ समय से प्रेम प्रसंगों में हत्या के मामलों की मानो बाढ़ आ गई है. एक प्रेमी जिसे दिलो जान से चाहता है. उसके बिना जिंदगी जीने की कल्पना से डरता है. लव स्टोरी के बीच वो अगर प्रेम गीतों के साथ-साथ 'जग सूना-सूना लागे' जैसा गुनगुनाने लगे तो समझ लीजिए कि या तो वह प्रेम में पागल है या बस हर हाल में उसे पाने के लिए ड्रामा और लफ्फाजी कर रहा है. प्यार में मीठी-मीठी बातें करने वाले अपवाद छोड़ दें, तो अक्सर प्रेमी के तन-मन-धन से समर्पण दिखाने के पीछे प्रेमिका के तन को पाने की मंशा छिपी होती है. लड़कियों और महिलाओं को झूठे प्यार के जाल में फंसाया जाता है. मन भर जाने पर या लव जिहाद जैसा मकसद पूरा न होने पर तमाम प्रेम कहानियों का भयानक और दर्दनाक अंत हो जाता है. यहां बात 'लव सेक्स और धोखा' के कुछ बेहद चर्चित मामलों की जिनमें लव स्टोरी, हेट स्टोरी में बदल गई और कत्ल की संगीन वारदातों ने देश को झकझोर करके रख दिया.

प्रेम कहानियों का दर्दनाक अंत

1/8
प्रेम कहानियों का दर्दनाक अंत

दिल्ली से लेकर मुंबई, कर्नाटक से लेकर कानपुर और झारखंड से लेकर पश्चिम बंगाल तक शायद की देश का कोई ऐसा राज्य हो जहां प्रेम प्रसंग या फिर अवैध संबंधों को लेकर हत्या के मामले न सामने आए हों. आज बात उन मामलों की जो पूरे देश की सुर्खियां बन गए थे.

ऐसी कहानियों पर बनती हैं ओटीटी या मशहूर क्राइम शो

2/8
ऐसी कहानियों पर बनती हैं ओटीटी या मशहूर क्राइम शो

प्रेम कहानियों का ऐसा अंजाम किसी ने सोचा भी न होगा. हालांकि इनमें से कुछ प्रेम कहानियां खुल्लम खुल्ला तो कुछ समाज की नजरों से लुकाछिपी खेल के चल रही थीं. अचानक एक स्पीड ब्रेकर आता है और प्रेमिका का अंत हो जाता है

जिसे पाकर खुद को लकी माना वो निकला...

3/8
जिसे पाकर खुद को लकी माना वो निकला...

2023 की रात दिल्ली में 24 साल के साहिल गहलोत ने गर्लफ्रेंड निक्की यादव का कत्ल कर दिया था. कत्ल के बाद उसने निक्की के शव को फ्रिज में छुपा दिया. साहिल गहलोत ने निक्की की हत्या (Nikki Yadav Murder News) के बाद उसके मोबाइल फोन से चैट और बाकी डाटा मिटा दिया था. आरोपी के कबूलनामे के अनुसार, उसने पुलिस को बताया कि उसने घटना से करीब 15 दिन पहले निक्की का उत्तमनगर वाला घर छोड़ दिया था. नौ फरवरी को सगाई के बाद, वह फिर वहां गया था.

करवाचौथ के दिन प्रेमिका को जमीन में गाड़ा

4/8
करवाचौथ के दिन प्रेमिका को जमीन में गाड़ा

सोनिया की प्रेम कहानी के दर्दनाक अंत की बात करें तो सलीम ने संजू बनकर सोनिया को प्रेम जाल में फंसाया और मौका देखकर उसे ठिकाने लगा दिया. सलीम ने सोनिया को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वो प्रेगनेंट हो गई. जब उसने शादी के लिए कहा तो उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इस प्यार को क्या नाम दें- आशिक ने महबूबा को करवाचौथ के दिन काटकर दफना दिया.

इन्फ्लुएंसर ने खाया प्यार में धोखा

5/8
इन्फ्लुएंसर ने खाया प्यार में धोखा

बेंगुलुरू का माया मर्डर केस शायद आपको याद हो. माया को चाकुओं से गोदकर मारा गया था. माया और आरव दोनों ही सेम प्रोफेशन में थे और कभी एक ही कंपनी में काम करते थे. उनके रिश्ते के बारे में माया की फैमिली में उसकी बड़ी बहन को जानकारी थी, जिसके साथ माया तब रहती थी. पुलिस के मुताबिक मर्डर के बाद आरव दो दिनों तक माया के शव के साथ उसी कमरे में रहा. आरव ने नायलॉन की रस्सी मंगवाई थी. चाकू वो पहले से अपने साथ लेकर आया था.

एकता मर्डर केस

6/8
एकता मर्डर केस

कानपुर के बहुचर्चित एकता गुप्ता हत्याकांड का आरोपी उसका जिम ट्रेनर विमल सोनी था. सिविल लाइंस निवासी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता 24 जून से लापता थीं. वो ग्रीन पार्क स्टेडियम स्थित जिम जाती थीं. उस दिन वह घर नहीं लौटीं तो राहुल ने जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. 26 अक्टूबर को विमल की गिरफ्तारी के बाद पता चला की एकता की हत्या कर शव ऑफिसर्स क्लब में गाड़ा गया है. 

श्रद्धा की बोटी बोटी काट दी...

7/8
श्रद्धा की बोटी बोटी काट दी...

इस केस ने तो दिल्ली के साथ साथ महाराष्ट्र पुलिस को उलझाकर रख दिया था. श्रद्धा वॉलकर हत्याकांड में 3000 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करनी पड़ी थी. हत्या के समय प्रेमी आफताब पूनावाला और उसकी लिव इन पार्टनर श्रद्धा के मर्डर के बारे में विस्तार से बताया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक आफताब ने अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे.

महालक्ष्मी का अंजाम भी बुरा हुआ

8/8
महालक्ष्मी का अंजाम भी बुरा हुआ

बेंगलुरु में दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसा केस सामने आया था. जहां किराए के घर में रहने वाली 29 साल की महिला महालक्ष्मी की लाश मिली थी. उसके शव के 30 से अधिक टुकड़े करके फ्रिज में रखे गए थे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़