Advertisement
trendingPhotos2555914
photoDetails1hindi

32 की उम्र में दुल्हन बनी कीर्ति सुरेश, थामा बिजनेसमैन एंटनी थाटिल का हाथ; 15 साल कर रहे थे डेट; छलके एक्ट्रेस के आंसू

Keerthy Suresh Antony Thattil Wedding: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश शादी के बंधन में बंध चुकी है. उन्होंने ने 12 दिसंबर को बिजनेसमैन एंटनी थाटिल से पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी की. दोनों की शादी गोवा में हुई, जहां दोनों ने सात फेरे लिए. शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और तेजी से वायरल हो रही हैं. कीर्ति और एंटनी पिछले 15 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. उनकी जोड़ी और शादी की तस्वीरों को फैंस से खूब प्यार मिल रहा है. 

शादी के बंधन में बंधी कीर्ति सुरेश

1/5
शादी के बंधन में बंधी कीर्ति सुरेश

साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश काफी समय से ही अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं. हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि या बयान जारी नहीं किया था. लेकिन अब वो शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू देने वाली कीर्ति सुरेश ने जिंदगी भर के लिए बिजनेसमैन एंटनी थाटिल का हाथ थाम लिया है. दोनों की शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. तमाम साउथ सेलेब्स और फैंस उनको शादी की बधाई दे रहे हैं.

शेयर की शादी की प्यारी-प्यारी तस्वीरें

2/5
शेयर की शादी की प्यारी-प्यारी तस्वीरें

हाल ही में कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की बेहद प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनको देखने के बाद किसी के भी चेहरे पर स्माइल आ जाए. उनकी तस्वीरों पर इंडस्ट्री की तमाम बड़ी हस्तियों के साथ-साथ फैंस भी शादी की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. दोनों ने साउथ इंडिया के पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी की. शादी की तस्वीरों में कीर्ति सुरेश मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने सुनहरे और हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वे बहुत खूबसूरत लग रही हैं.  

फोटो क्रेडिट- स्टोरिज

शादी में शामिल हुए परिवार और करीबी दोस्त

3/5
शादी में शामिल हुए परिवार और करीबी दोस्त

तस्वीरों में एंटनी थाटिल कीर्ति सुरेश के गले में मंगलसूत्र पहनाते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है. इतना ही नहीं, एक फोटो में उनके आंसू छलके नजर आ रहे हैं, जिसके बाद पति एंटनी उनको संभालते हैं. दोनों की शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे. शादी की सादगी और खूबसूरती ने सभी का दिल जीत लिया और फैंस भी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. दोनों की शादी में साउथ सुपरस्टार विजय भी गोवा पहुंचे थे. तस्वीरों को बहुत पसंद किया जा रहा है. 

फोटो क्रेडिट- स्टोरिज

वायरल हुआ था वेडिंग कार्ड

4/5
वायरल हुआ था वेडिंग कार्ड

कीर्ति सुरेश ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "#ForTheLoveOfNyke'. उनकी पोस्ट पर हंसिका मोटवानी और राशि खन्ना जैसी कई बड़े सेलिब्रिटीज ने बधाई दी, जबकि फैंस ने भी खूब प्यार बरसाया. इसी महीने की शुरुआत में कीर्ति और एंटनी का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. कार्ड में कीर्ति के माता-पिता सुरेश कुमार और मेनका सुरेश ने लिखा था, 'आपको ये बताते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है कि हमारी बेटी 12 दिसंबर को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर रही है. हम आपके आशीर्वाद का सम्मान करते हैं. वे अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं तो उन्हें आशीर्वाद दें'. 

फोटो क्रेडिट- स्टोरिज

15 साल से कर रहे एक दूसरे को डेट

5/5
15 साल से कर रहे एक दूसरे को डेट

फैंस जानना चाहते हैं कि कीर्ति सुरेश के पति एंटनी थाटिल कौन है? तो ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एंटनी थाटिल एक बिजनेसमैन हैं. वे दुबई और केरल के कोच्चि में अपना काम संभालते हैं. अपने होमटाउन में उनके कई रिसॉर्ट्स हैं. कीर्ति सुरेश के होमटाउन में भी वे कई बिजनेस करते हैं. एंटनी को सोशल मीडिया से दूर रहना पसंद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीर्ति और एंटनी ने करीब 15 साल तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों पहली बार तब मिले थे, जब कीर्ति हाईस्कूल में पढ़ती थीं और एंटनी ग्रेजुएशन कर रहे थे. 

फोटो क्रेडिट- स्टोरिज

ट्रेन्डिंग फोटोज़