Advertisement
trendingPhotos2381004
photoDetails1hindi

Iran-Israel War: ईरान की ये 8 मिसाइलें दुनिया में ला सकती हैं तबाही.. इजराइल कैसे करेगा बचाव?

Iran-Israel War: हमास के मुखिया इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान और इजरायल जंग के मुहाने पर पहुंच चुके हैं. इजरायल ने संकेत दे दिए हैं कि वह दुश्मनों को सबक सिखाएगा. ईरान ने भी उसकी जमीन पर हानिया की हत्या का जवाब देने की कसम खाई है. दोनों देशों के पास खतरनाक हथियार हैं. आइये आपको बताते हैं ईरान के पास कौन-कौन सी घातक मिसाइलें हैं..

1/8

1. शाहाब (Shahab) सीरीज शाहाब-1 और शाहाब-2: ये छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें (SRBM) हैं, जिनकी रेंज लगभग 300 से 500 किलोमीटर तक होती है.

शाहाब-3: यह मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (MRBM) है, जिसकी रेंज लगभग 1,000 से 2,000 किलोमीटर तक होती है. यह मिसाइल इज़राइल और मध्य पूर्व के कई हिस्सों तक पहुंच सकती है.

2/8

2. सेज्जिल (Sejjil) सेज्ज़िल-1 और सेज्ज़िल-2: ये ठोस-ईंधन वाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें हैं, जिनकी रेंज लगभग 2,000 किलोमीटर है. यह मिसाइल तेज और अधिक प्रभावी मानी जाती है.

3/8

3. गदर (Ghadr) यह शाहाब-3 का उन्नत संस्करण है और इसकी रेंज लगभग 1,800 से 2,000 किलोमीटर है. यह भी ठोस-ईंधन वाली मिसाइल है.

4/8

4. फतेह (Fateh) सीरीज फतेह-110: यह छोटी दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है, जिसकी रेंज लगभग 300 किलोमीटर है. इसे ईरान की सबसे सटीक मिसाइलों में से एक माना जाता है. फतेह-313: यह फतेह-110 का उन्नत संस्करण है, जिसकी रेंज लगभग 500 किलोमीटर तक होती है.

5/8

5. खोर्रमशहर (Khorramshahr) यह मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी रेंज लगभग 2,000 किलोमीटर से अधिक हो सकती है. इसमें एक बड़ा वारहेड ले जाने की क्षमता है.

6/8

6. सुमार (Soumar) यह क्रूज मिसाइल है जिसकी रेंज लगभग 2,500 किलोमीटर तक हो सकती है. इसे जमीनी और समुद्री लक्ष्यों पर हमला करने के लिए डिजाइन किया गया है.

7/8

7. रियाद (Raad) और जोल्फगार (Zolfaghar) ये दोनों छोटी दूरी की मिसाइलें हैं, जिनकी रेंज क्रमशः 200 और 700 किलोमीटर है. ये मिसाइलें ज़मीन से ज़मीन पर हमला करने के लिए उपयोग की जाती हैं.

8/8

8. बवर (Bavar)-373 यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है, जिसे लंबी दूरी की रक्षा के लिए डिजाइन किया गया है. इसे ईरान का एस-300 समकक्ष माना जाता है. ईरान की मिसाइल तकनीक निरंतर विकसित हो रही है, और वह अपने मिसाइल कार्यक्रम को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहा है. इन मिसाइलों की रेंज और क्षमता ने ईरान को क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना दिया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़