Advertisement
trendingPhotos2602137
photoDetails1hindi

विनाशकारी आग की लपटों के बीच सलामत खड़े 2 घर और 1 गाड़ी, किसी चमत्कार से नहीं है कम

California Wildfire: कैलिफोर्निया की जंगलों में लगे भीषण आग में अब तक कई घर जलकर स्वाहा हो चुके हैं. वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें आग के धुएं के बीच 2 घर और 1 गाड़ी बिल्कुल सुरक्षित नजर आ रहे हैं.  

 

1/5

कैलिफोर्निया की भीषण आग में हजारों घर जल चुके थे. वहीं इस बीच एक व्यक्ति के लिए अविश्वास भरा एक पल उसके सामने आया जब उसने देखा कि इस विनाशकारी आग में उसके ब्लॉक में मौजूद सारे पड़ोसियों का घर तो जल चुका है, लेकिन सिर्फ उसका घर ही इस आग से अछूता बचा था. व्यक्ति के लिए यह पल किसी अविश्वास से कम नहीं था.

2/5

'टिक-टॉक' पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक व्यक्ति अपने घर की ओर जा रहा है, जहां उसने देखा कि भीषण आग में उसके पड़ोसियों का घर पूरी तरह जलकर खाक चुका है, लेकिन उसका घर पूरी तरह सुरक्षित बचा है. व्यक्ति ने रुंआसा होकर कहा,' हम फेयर ओक्स और लास फ्लोर्स डॉ पर हैं. यह मेरे घर की बाईं तरफ और कोने वाला घर है. यह कोने वाला घर सड़क के उस पार है. सामने के 2 घर और मेरी दाईं तरफ की सड़क पूरी तरह नष्ट हो चुकी है. जहां तक मैं देख पा रहा हूं मेरे घर को छोड़कर मेरे ब्लॉक के सारे घर जल गए हैं.'

3/5

सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें आग से जले पूरे इलाके में एक नीली वैन खड़ी दिखाई दे रही है. इस गाड़ी के आसपास सब कुछ भीषण आग में भस्म हो चुका है, लेकिन गाड़ी के रंग, उसके आकार और बनावट में आग से किसी भी तरह को कोई बदलाव नहीं आ रहा है. ये वैन धुएं वाली सड़क के बीच बिल्कुल नई गाड़ी जैसी ही खड़ी है.

4/5

यह गाड़ी 24 साल के कैलिफोर्निया निवासी प्रेस्टन मार्टिन की बताई जा रही है. मार्टिन ने बताया कि उन्होंने यह गाड़ी अपने कॉलेज टाइम पर खरीदी थी. कॉलेज के दिनों में वह इसी गाड़ी में रहते थे. पिछली गर्मियों में उन्होंने अपनी गाड़ी 29 साल की वेनराउब को बेच दिया था. 5 जनवरी 2025 को मार्टिन और वेनराउब सर्फिंग के लिए गए, जहां वेनराउब ने गाड़ी अपने अपार्टमेंट के पास वाली पहाड़ी पर पार्क कर दी. आग लगने के दौरान वेनराउब को अपनी गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा था. उन्हें लगा था कि उनकी गाड़ी जल गई होगी, हालांकि कुछ दिन बाद उनके पड़ोसी ने उन्हें एक तस्वीर भेजी, जिसमें उनकी नीली विंटेज कार बिल्कुल पहले जैसी खड़ी थी. इसे जानकर वेनराउब और मार्टिन की खुशी का ठिकाना न रहा.

5/5

कैलिफोर्निया के मलीबू इलाके में भी एक तीन मंजिला इमारत आग की लपटों से बिल्कुल सही सलामत बचा गया. एक तरफ जहां सारे घर आग की भेंट चढ़ रहे हैं तो वहीं इस घर में आग का कोई निशान ही नहीं है. ये घर 64 साल के एक रिटायर्ड वेस्ट मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव डेविड स्टीनर का है. इस घर को भूकंप से बचाने के लिए बेहद मजबूत बनाया गया है. वहीं इसमें फायर प्रूफ छत भी बनी है. डेविड स्टीनर के इस घर को मिरेकल हाउस ( Miracle House) कहा जा रहा है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़