Advertisement
trendingPhotos2362942
photoDetails1hindi

भारत के इन 6 जगहों पर भारतीयों की ही Entry पर Ban, मगर विदेशियों का जाना है Allowed

आपने ऐसे कई सारे केस सुने होंगे, जहां पर विदेशों में भारतियों या ब्लेक स्किन वालों की एंट्री पर बैन लगा होता है. मगर भारत में ही ऐसी 6 जगहें मौजूद हैं, जहां पर कोई भारतीय नहीं जा सकता. उसी जगह विदेशियों का वहां पर दिल खोलकर स्वागत किया जाता है.

रेड लॉलीपॉप हॉस्टल, चेन्नई

1/6
रेड लॉलीपॉप हॉस्टल, चेन्नई

चेन्नई शहर में ये इंटरनेशनल लेवल का हॉस्टल है, जहां पर सिर्फ विदेशियों को जाना अलाउड है. विदेशी अपना पासपोर्ट दिखाकर अंदर जा सकते हैं. यहां पर सिर्फ विदेशी लोग ही रुक सकते हैं.

फ्री कसोल कैफे, कसोल

2/6
फ्री कसोल कैफे, कसोल

कुल्लू जिले के कसौल गांव में बसे इस कैफे में भारतीय लोगों को सही से ट्रीट नहीं किया जाता है. ये जगह तब सुर्खियों में आई जब यहां का स्टाफ भारतीय मेहमानों को अच्छे से ट्रीट नहीं कर रहे थे, वहीं विदेशी मेहमानों के साथ अच्छे से बात कर रहे थे.

यूनो-इन-होटल, बंगलुरु

3/6
यूनो-इन-होटल, बंगलुरु

   नस्लभेद के चलते इस होटल में सिर्फ जापानियों का जाना अलाउड था. जिसके बाद इस होटल को बंद कर दिया गया.

नोरबुलिंका कैफे, हिमाचल प्रदेश

4/6
नोरबुलिंका कैफे, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल के इस कैफे में भारतियों का जाना बिल्कुल मना है. यहां पर सिर्फ विदेशी ही जा सकते हैं.

 

फॉर्नर्स ओन्ली ,गोवा

5/6
 फॉर्नर्स ओन्ली ,गोवा

गोवा के इस बीच में आप भारतीयों को छोड़कर हर देश के लोग देखेंगे. यहां पर चारों तरफ बस विदेशी ही विदेशी दिखाई देंगे.

नार्थ सेंटिनल आइलैंड, अंडमान-निकोबार

6/6
नार्थ सेंटिनल आइलैंड, अंडमान-निकोबार

अंडमान-निकोबार के इस आइलैंड में केवल आदिवासियों का जाना अलाउड है. यहां पर कोई भी भारतीय प्रवेश नहीं कर सकता.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़