भारत सरकार ने 9 विदेशी वर्चुअल डिजिटल एसेट्स सर्विस को सख्त चेतावनी दी है. वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट-इंडिया (FIU-India) ने इन एक्सचेंजों को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को उनके वेबसाइट के लिंक बंद करने का आदेश दिया है. ये कंपनियां भारत में अवैध रूप से काम कर रही थीं और भारत के मनी लॉन्ड्रिंग कानूनों का पालन नहीं कर रही थीं. ऐसे में ये नोटिस उन्हें मिली सजा है. वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक, भारत में ऑपरेट करते हुए सभी क्रिप्टो एक्सचेंजों को FIU-India के साथ रजिस्टर करना होता है और मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून, 2002 के नियमों का पालन करना होता है. बता दें, FIU-India एक ऐसी एजेंसी है जो संदिग्ध वित्तीय लेनदेन की जांच करती है. यह एजेंसी भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आती है. यह एजेंसी बैंकों, वित्तीय संस्थानों और अन्य संगठनों से संदिग्ध वित्तीय लेनदेन की जानकारी प्राप्त करती है. आइए जानते हैं कौन है लिस्ट में...
Binance
Kucoin
Huobi
Kraken
Gate.io
Bittrex
Bitstamp
MEXC Global
Bitfinex
ट्रेन्डिंग फोटोज़