Advertisement
trendingPhotos2436492
photoDetails1hindi

लंबे और घने बाल के ल‍िए मेथी और प्‍याज से कैसे बनाएं हेयर ऑयल?

Hair Oil With Methi And Onion: बरसात के द‍िनों में बाल कुछ ज्‍यादा ही ग‍िरते हैं. ऐसे में अगर आप अपने बालों को झड़ने से बचाना चाहते हैं और उन्‍हें लंबा और घना करना चाहती हैं, तो आपको कुछ घरेलू नुस्‍खे आजमाने चाह‍िए. ये बहुत कारगर हैं. 

मेथी और प्‍याज वाला तेल

1/5
मेथी और प्‍याज वाला तेल

बालों को लंबा और मजबूत बनाने के ल‍िए एक्‍सपर्ट अक्‍सर मेथी और प्‍याज उपयोग करने की बात कहते हैं. आप दोनों को म‍िलाकर एक ऐसा तेल बना सकती हैं, जो आपके बालों से जुडी हर समस्‍या को खत्‍म कर सकता है. 

 

ऐसे तैयार करें

2/5
ऐसे तैयार करें

इस जादुई तेल को तैयार करने के ल‍िए आपको दो चम्‍मच मेथी दाना और एक मीड‍ियम साइज को प्‍याज लेना है. प्‍याज को अच्‍छी तरह काट लें. 

 

मेथी दाना भ‍िगो दें

3/5
मेथी दाना भ‍िगो दें

अब मेथी को पूरी रात के ल‍िए पानी में भ‍िगोकर रख दें. ये खास तेल बनाने के ल‍िए आप मेथी को कम से कम 8 घंटे भ‍िगाकर रखें, तभी वह सॉफ्ट होगा. इसे पीसना भी तब ज्‍यादा आसान होगा. 

 

दोनों को पीस लें

4/5
दोनों को पीस लें

प्‍याज और मेथी, दोनों को पीस लें और एक स्‍मूद सा पेस्‍ट बना लें. ये रेस‍िपी आपको लंबे और घना बाल देगी. 

 

इसमें नार‍ियल तेल म‍िलाएं

5/5
इसमें नार‍ियल तेल म‍िलाएं

प्‍याज और मेथी के पेस्‍ट को अब वर्ज‍िन कोकोनट ऑयल में 10 से 15 म‍िनट तक उबालें. आप इससे हल्‍का गर्म होने पर या पूरी तरह ठंड होने पर छान लें. अब आप जब चाहें तब इसका इस्‍तेमाल कर सकती हैं.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़