Advertisement
trendingPhotos2364216
photoDetails1hindi

Happy Sawan Shivratri: सावन शिवरात्रि पर महादेव के भक्‍तों को इन खूबसूरत मैसेज के जरिए दें शुभकामना

Sawan Shivratri 2024 Wishes in Hindi: आज श्रावण मास की शिवरात्रि है. महाशिवरात्रि के बाद सावन महीने की शिवरात्रि को ही सबसे महत्‍वपूर्ण माना गया है. महाशिवरात्रि के दिन शिवजी और पार्वती जी का विवाह हुआ था. आज सावन शिवरात्रि के पवित्र मौके पर अपने करीबियों को शिव जी के ये भक्तिपूर्ण मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दें. 

1/6

हाथों की लकीरों से ज्यादा महादेव के फैसले पर यकीन है, वो जब जो करेंगे बहुत अच्छा करेंगे। हर हर महादेव! जय शिव शंकर!

शिव गायत्री मंत्र

2/6
शिव गायत्री मंत्र

ऊँ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात।

 

3/6

शिव सत्य है, शिव अनंत है शिव अनादि है, शिव भगवंत है, शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म हैं शिव शक्ति है, शिव भक्ति है सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

4/6

यह दुनिया है भोले तेरी शरण में सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में हम तो हैं तेरे चरणों की धूल आओ शिव जी पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल! हैप्पी सावन शिवरात्रि।

 

5/6

ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान्, मृत्योमुर्क्षीय मामृतात्। सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

6/6

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूं, भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं।

ट्रेन्डिंग फोटोज़