Gauri Khan Photos: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) एक इंडस्ट्री की जानी मानी सेलिब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर हैं. साथ ही वो रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस (Red Chillies Entertainment Production House) के साथ भी काम करती हैं. उन्होंने अपने पति की कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है.
गौरी खान (Gauri Khan) अपने काम के साथ-साथ अपने लुक्स को लेकर भी पसंद की जाती है. वो अक्सर ही इंडस्ट्री के कई बड़े इवेंट्स में भी नजर आती है. जहां उनके लु्क्स फैंस को खूब प्रभावित करती हैं. इन दिनों भी सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही है, जिनमें उनका बॉसी लुक जबरदस्त लग रहा है.
फोटो में गौरी खान एक कैफ के बाहर पोज देती नजर आ रही है. फोटो में देखा जा सकता है गौरी ब्लैक कलर के ऑफ शॉल्डर क्रॉप टॉप के साथ ऑफ ग्रीन ब्लेजर और ब्लैक पेंट कैरी किए है. उनका यह लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. आप भी उनके इस इस बॉसी लुक के कायल हो जाएंगे.
इसके अलावा गौरी ने लाइट मेकअप किया हुआ है, जिसके साथ उन्होंने बॉसी आइ शैडो कैरी किए नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने अपने कानों में बड़े रोल इयरिंग्स डाले हुए हैं और अपने बालों को खुला रखा है, जो उनके लुक्स में चार चांद लगा रहे हैं.
वहीं, अपने गौरी खान (Gauri Khan) ने अपने बॉसी लुक सो ब्लैक हाई हिल्स से कंप्लीट किया है और हाथ में एक क्रिस्टल ब्रेसलेट डाला हुआ है. गौरी का स्टाइल किसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नजर नहीं आ रहा है. वो हमेशा अपने इस तरह के लुक्स को लेकर पसंद की जाती हैं.
इतना ही नहीं, गौरी खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वो अपने क्लासी और खूबसूरत लुक्स में फोटो शेयर करती रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है, जो उनके स्टाइल और लुक को खूब पसंद करते हैं. साथ ही उनका रॉयल अंदाज भी फैंस को खूब भाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़