Advertisement
trendingPhotos2583126
photoDetails1hindi

LPG, UPI, EPFO और लोन ल‍िम‍िट...आज से इन चीजों में हुआ बदलाव, आपके काम का कौन सा?

Changes From 1st January: नए साल की शुरुआत के साथ ही 1 जनवरी 2025 से देशभर के नागरिकों पर असर डालने वाले कई नियामक और फाइनेंश‍िय चेंज हो गए हैं. ईपीएफओ के प्रोसेस से लेकर एलपीजी प्राइस‍िंग तक और यूपीआई में बदलाव से नए साल में आपके बजट पर असर पड़ सकता है. यहां पर हम आपको उन बदलावों के बारे में बता रहे हैं जो 1 जनवरी से हुए हैं.

1/6

1 जनवरी, 2025 से ईपीएफओ पेंशन व‍िड्रॉल के प्रोसेस को आसान बनाने जा रहा है. अब पेंशनर्स देश के किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे. पहले इसके लिए एक्‍सट्रा वेर‍िफ‍िकेशन की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं होगी. मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार ईपीएफओ जल्द एक एटीएम कार्ड जारी करेगा, जिससे मेंबर 24 घंटे पैसे निकाल सकेंगे. इसके अलावा, इस साल ईपीएफ कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन की ल‍िम‍िट हटाए जाने की उम्मीद है.

 

2/6

जीएसटी पोर्टल पर बेहतर सुरक्षा के लिए टैक्‍सपेयर के लिए मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) जरूरी कर दिया जाएगा. इसके अलावा, ई-वे बिल (EWBs) केवल 180 दिन से पुराने नहीं हुए मूल दस्तावेजों के लिए ही जेनरेट किये जा सकेंगे. 

 

3/6

आरबीआई (RBI) से एक हाल‍िया सर्कुलर के अनुसार आज से यूपीआई 123पे (UPI 123Pay) से पेमेंट करने की ल‍िम‍िट बढ़ गई है. इसका यूज फीचर फोन यूजर ऑनलाइन पेमेंट के ल‍िए करते हैं. अभी तक पेमेंट करने की ल‍िमि‍ट 5000 रुपये की थी लेक‍िन आज से इसको बढ़ाकर 10,000 रुपये कर द‍िया गया है. इसके अलावा, आरबीआई ने किसानों के लिए बिना कोई संपत्ति गिरवी रखे मिलने वाले लोन की ल‍िम‍िट 1.60 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी है.

4/6

1 जनवरी, 2025 से भारत में गैर-इमिग्रेशन वीजा आवेदन करने वाले लोगों को एक बार वीजा अपॉइंटमेंट को मुफ्त में फिर से तय करने की सुविधा मिलेगी. हालांकि, इसके बाद अगर आप दोबारा अपॉइंटमेंट बदलना चाहते हैं तो आपको दोबारा आवेदन करना होगा और वीजा फीस फिर से देनी होगी. इस नियम का मकसद वीजा आवेदन के प्रोसेस को आसान बनाना है. साथ ही अपॉइंटमेंट लेने की प्रक्रिया में अनुशासन बनाए रखना है.

5/6

17 जनवरी, 2025 से लागू होने वाले नए नियम एच-1बी वीजा प्रोसेस को आधुनिक बनाएंगे. ये नियम नियोक्ताओं के लिए इस प्रोसेस को और ज्‍यादा लचीला बना देंगे और भारतीय एफ-1 वीजा होल्‍डर के ल‍िए इसे आसान बना देंगे.

6/6

नए साल पर कमर्श‍ियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 14.50 रुपये की कमी की गई है. हालांक‍ि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं क‍िया गया है. कमर्शियल सिलेंडर दाम घटने के बाद अब राजधानी दिल्ली में 1804 रुपये में मिलेगा, पहले यह 1818.50 में मिलता था. इसके अलावा एयरलाइंस ने भी नए साल पर फ्यूल की कीमतें कम करके बड़ा गिफ्ट दिया गया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़