Advertisement
trendingPhotos2482924
photoDetails1hindi

भारत के इन 10 शहरों में हवा है सबसे साफ? AQI 25 से भी कम, आप भी जान लीजिए नाम

Top Indian Cleanest Air City: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ा है और एक्यूआई 350 को पार कर गया है. दिल्ली के अलावा देश के कई शहरों में लोग 'बेहद खराब' गुणवत्ता वाली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि देश में कुछ ऐसे भी शहर हैं, जहां एक्यूआई आज भी 25 से कम है. तो चलिए आपको हम देश के ऐसे टॉप 10 शहरों के नाम बता रहे हैं, जहां हवा सबसे साफ है.

काकचिंग

1/10
काकचिंग

वायु गुणवत्ता के आधार पर मणिपुर का काकचिंग शहर सबसे साफ हवा वाले शहरों की लिस्ट में 10वें नंबर पर है. काकचिंग में मंगलवार (22 अक्टूबर) सुबह 8 बजे एक्यूआई 25 दर्ज किया गया.

बैंगलोर

2/10
बैंगलोर

देश में सबसे साफ हवा वाले शहरों की सूची में बैंगलोर 9वें नंबर पर है और यहां मंगलवार (22 अक्टूबर) सुबह 8 बजे एक्यूआई 24 दर्ज किया गया.

गंगटोक

3/10
गंगटोक

वायु गुणवत्ता के आधार पर सिक्किम की राजधानी गंगटोक 8वें नंबर पर हैं, जहां मंगलवार (22 अक्टूबर) सुबह 8 बजे एक्यूआई 24 दर्ज किया गया.

दावणगेरे

4/10
दावणगेरे

कर्नाटक के दावणगेरे शहर मं भी हवा काफी साफ है और यह लिस्ट में 7वें नंबर पर है. दावणगेरे में मंगलवार (22 अक्टूबर) सुबह 8 बजे एक्यूआई 22 दर्ज किया गया.

होसपेट

5/10
होसपेट

कर्नाटक के होसपेट में भी मंगलवार (22 अक्टूबर) सुबह 8 बजे एक्यूआई 22 दर्ज किया गया.

बिष्णुपुर

6/10
बिष्णुपुर

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के बिष्णुपुर में भी हवा काफी साफ है और सबसे साफ शहरों की लिस्ट में 5वें नंबर पर है. बिष्णुपुर में मंगलवार (22 अक्टूबर) सुबह 8 बजे एक्यूआई 21 दर्ज किया गया.

परिगी

7/10
परिगी

तेलंगाना के विकाराबाद जिले के परिगी में मंगलवार (22 अक्टूबर) सुबह 8 बजे एक्यूआई 17 दर्ज किया गया.

हिंदूपुर

8/10
हिंदूपुर

देश में सबसे साफ हवा वाले शहरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश का हिंदूपुर है, जहां मंगलवार (22 अक्टूबर) सुबह 8 बजे एक्यूआई 17 दर्ज किया गया.

आइजोल

9/10
आइजोल

देश में सबसे साफ हवा मिजोरम की राजधानी आइजोल में है और मंगलवार (22 अक्टूबर) सुबह 8 बजे एक्यूआई 9 दर्ज किया गया.

चिक्काबल्लापुर

10/10
चिक्काबल्लापुर

आइजोल की तरह ही कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में है सबसे साफ हवा है. चिक्काबल्लापुर में मंगलवार (22 अक्टूबर) सुबह 8 बजे एक्यूआई 9 दर्ज किया गया. (AQI के सभी आंकड़े aqi.in से लिए गए हैं.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़