Aaj ka Rashifal 11 December 2024 (पंडित शशिकांत त्रिपाठी): 11 दिसंबर के दिन रेवती नक्षत्र और वरीयान योग है. चंद्रमा मीन राशि में रहेंगे और करीब 11:45 बजे वह मेष राशि में संचरण करेंगे. आज से पंचक की समाप्ति होगी तो वह दोपहर 02:28 से सुबह 04:11 तक भद्रा (स्वर्ग) रहेगी. मृत्यु के बाद मोक्ष प्राप्ति के लिए रखा जाने वाला मोक्षदा एकादशी का व्रत आज है, जिसे गीता जयंती के नाम से भी जाना जाता है. कैसा रहेगा आज का दिन पढ़े सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.
मेष राशि के नौकरीपेशा लोगों की बॉस के साथ कुछ कहा सुनी होने की आशंका है, इसलिए क्रोध पर नियंत्रण रखें. पुरानी उधारी व्यापारी वर्ग के लिए चिंता का विषय बन सकती है, इसलिए क्रेडिट कार्ड पर की गई खरीदारी या उधारी को लेकर व्यापारी वर्ग कुछ परेशान नजर आ सकते हैं. माता जी की सेहत में आराम मिलेगा, जिसके बाद से आप भी थोड़ा तनाव मुक्त दिखेंगे. रिलेशनशिप को फैमिली सपोर्ट मिलेगा, आपकी शादी के लिए पारिवारिक राय बन सकती है. पारिवारिक वातावरण आनंदमय रहेगा. फाइबर युक्त आहार का सेवन करें, जिससे पेट दुरुस्त रहें.
मजबूत कम्युनिकेशन स्किल और ग्रहों का सपोर्ट मिलने से इस राशि के लोग अपने टारगेट अचीव करने में सफल होंगे. ब्रांडेड कपड़े, घड़ी या अन्य तरह के सामान का व्यापार करने वाले लोगों की सेल बढ़ेगी. अहम का टकराव होने के कारण प्रेमी प्रेमिका दोनों ही लोग रिश्ते की कमी को ढूंढने के बजाय एक दूसरे को दोषी ठहराने जैसी गलती करेंगे, जिस कारण बात और बिगड़ने की आशंका है. घर के लोगों पर अपने विचार थोपने के बजाय उनकी राय को जानने का प्रयास करें. बीपी पेशेंट को सेहत का ज्यादा ध्यान रखना है.
मिथुन राशि के लोग कार्यक्षेत्र में मेहनत और काबिलियत के दम पर नया पद प्राप्त करने में सफल होंगे. व्यापारी वर्ग कर्मचारियों के साथ उचित तालमेल बनाकर रखें, तभी आप उनसे बेहतर तरीके से काम करवा सकेंगे. युवा वर्ग उत्साह को बनाए रखने का प्रयास करें, कुछ घटनाओं के चलते इसके कम होने की आशंका है. बड़े बुजुर्गों की सेहत को लेकर सावधान रहे. आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना है, कैल्शियम की कमी के कारण हड्डियों का दर्द और रोग बढ़ने की आशंका है.
कर्क राशि के लोग अवसरों पर विचार करने के लिए बहुत अधिक समय न लें अन्यथा अवसर हाथ से निकाल सकते हैं. व्यापारी वर्ग के लिए यात्रा के योग है, संभवत इस बार यात्रा में बिजनेस पार्टनर भी शामिल होंगे. युवा वर्ग अपने विचारों को स्पष्ट रखें, क्योंकि लोगों की भ्रामक बातों की वजह से इसके दूषित होने की आशंका है. जीवनसाथी की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, इसलिए उनके साथ विचार विमर्श करने के बाद ही कोई निर्णय ले. शारीरिक रूप से तो आप स्वस्थ रहेंगे लेकिन मानसिक उलझनें कहीं न कहीं आपको ज्यादा परेशान कर सकती हैं.
सिंह राशि के जो लोग टीम लीडर है, वह एक अच्छे और प्रभावी स्पीकर बनने के प्रयास करें क्योंकि तभी लोग आपकी बात को सुनेंगे और समझेंगे. व्यापारी वर्ग को नए लोगों से मिलने जुलने का मौका मिलेगा. महिलाओं को पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बनाने का प्रयास करना होगा, किसी एक पर फोकस करने से दूसरी लाइफ नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकती है. घर के खर्चों को लेकर परेशान हो सकते हैं. स्ट्रेस कम करने के लिए अकेले रहने के बजाय लोगों के साथ रहने की कोशिश करें.
कन्या राशि के लोगों को बातें कम और काम ज्यादा करना है, आज के दिन गॉसिप का हिस्सा बिल्कुल भी नहीं बनना है. व्यापारी वर्ग के लिए दिन शुभ है, कोई नई डील साइन करने का मौका हाथ लग सकता है. लव लाइफ में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, जिस कारण से युवा वर्ग कहीं न कहीं इस टॉक्सिक रिलेशनशिप बाहर निकलने का प्रयास करेंगे. वाहन, प्रॉपर्टी आदि चीजों पर नजर रखें और समय-समय पर इनकी मरम्मत कराते रहें. गर्भवती महिला अपनी और गर्भस्थ शिशु की सेहत को लेकर सजग रहें, इस समय सिर्फ पौष्टिक आहार को ही प्राथमिकता दें.
तुला राशि के लोग नए बदलाव के लिए तैयार रहें क्योंकि कार्यस्थल पर कुछ अप्रत्याशित बदलाव होने की संभावना है. व्यापारिक स्थिति सामान्य रहेगी, आय और व्यय बराबर मात्रा में होने की संभावना है. युवा वर्ग अपने पार्टनर की भावनाओं का ध्यान रखें, एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखने पर ही संबंध और मजबूत होगा. परिवार के साथ हुई तकरार आपके हौसले को कम कर सकती है, इसलिए घर के लोगों के विरुद्ध चलने के बजाय साथ चलने का प्रयास करें. सेहत की बात करें तो रात के समय किया गया भारी भोजन पेट से जुड़ी समस्या का कारण बन सकता है.
वृश्चिक राशि के लोगों को काम का प्रेशर लेने से बचना है क्योंकि वर्कलोड के कारण सेहत में गिरावट आने की आशंका है. कारोबार के लिए यदि वित्तीय व्यवस्था के जुगाड़ में लगे हुए थे, तो आज आपके काम बनते हुए नजर आ रहे हैं. युवा वर्ग को रोजगार मिलने की संभावना है, शाम तक इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकती है. घर पर सेलिब्रेशन का माहौल बनेगा, किसी खास व्यक्ति के लिए सरप्राइज प्लान कर सकते हैं. लीवर से जुड़े किसी तरह के रोग होने की आशंका है.
धनु राशि के जिन लोगों के पास कार्यस्थल के फाइनेंस को संभालने की जिम्मेदारी है, उन्हें आज के दिन धन के रखरखाव को लेकर एक्स्ट्रा केयरफुल रहना है. नए बाजार में प्रवेश करने से पहले सभी जरूरी तथ्यों की जांच पड़ताल और लाभ हानि का आकलन करने के बाद ही आगे बढ़े. प्यार के रिश्ते से अहंकार और स्वार्थी होने से बचना है, अपने साथ पार्टनर की भावनाओं का भी सम्मान करें. ससुराल पक्ष के बिगड़े संबंधों को सुधारने का मौका मिलेगा, पुराने गिले शिकवे को दूर करके आगे बढ़ने का प्रयास करें. सेहत आज के दिन ठीक ठाक रहने वाली है.
इस राशि वालों को नए लोगों के साथ अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करने का अवसर मिलेगा, यानी कि जूनियर को कार्यों को सिखाने की जिम्मेदारी आपको सौंपी जा सकती है. लोहा व्यापारियों के लिए दिन शुभ है, अच्छी लागत में माल मिलने की संभावना है. रोजगार की तलाश कर रहें युवा वर्ग ऑनलाइन प्लेटफार्म की सहायता लें, संभवतः आपको योग्यतानुसार रोज मिल जाएं. गृहस्थ जीवन की बात करें तो आप दोनों के बीच कुछ अनावश्यक बातों को लेकर विवाद होने की आशंका है. रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण संक्रमित बीमारियों के चपेट में आने की आशंका है, इसलिए अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखें.
कुंभ राशि के जो लोग शोध, रिसर्च आदि तरह के काम से काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं, उन्हें आज संतोषजनक परिणाम मिलने की संभावना है. जो लोग साझेदारी में कारोबार करते हैं, उन्हें अपने पार्टनर को भी अपडेट रखना है, क्योंकि बातें छिपाने का असर कारोबार पर भी पड़ सकता है. युवा वर्ग को नेटबैंकिंग का प्रयोग सावधानी के साथ करना है और स्पैम कॉल और मैसेज से भी अलर्ट रहना है. बड़ों की बातों की अवहेलना करने से बचें क्योंकि इस कारण घर का माहौल खराब होने की आशंका है. जो लोग मसाला, तंबाकू या शराब पीने जैसा नशा करते हैं, उनका स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है.
इस राशि वालों की कोई ऐसी गलती सामने आ सकती है, जिस कारण उन्हें शर्मिंदा होना पड़ सकता है साथ ही उसके सुधार में श्रम और समय भी खर्च करना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग के बैंक या वित्त से जुड़े काम होने की संभावना है. महिलाओं को नए रिश्ते के मामले में सतर्कता बरतनी है, किसी भी तरह की जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं लेना है साथ ही भावनाओं पर भी नियंत्रण रखना है. परिवार की ओर से सहयोग न मिलने पर मन कुछ उदास रहने वाला है. संतान की सेहत को लेकर सजग रहना होगा. सेहत में आपको छोटी मोटी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़