Unique Cricket Records: क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानि टी20 में रोमांच अक्सर देखने को मिलता है. इस फॉर्मेट में गेंदबाजों पर तलवार लटकी रहती है, क्योंकि बल्लेबाज कहर बनकर टूटते नजर आते हैं. कई ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में शतक लगाया है. लेकिन हम ऐसे 5 बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जो इस फॉर्मेट में डबल सेंचुरी भी ठोक सकते हैं. इन प्लेयर्स ने छोटे प्रारूप में 300+ के स्ट्राइक रेट से शतकीय पारी खेली है.
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम इस लिस्ट में शामिल है. उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में भी शतक दर्ज है. लेकिन अभिषेक इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से सेंचुरी ठोकने वाले प्लेयर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बने. उन्होंने पंजाब बनाम मेघालय के बीच मुकाबले में 365.52 रन के स्ट्राइक रेट से शतक ठोका. उनकी सेंचुरी महज 28 गेंद में आई.
इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में दूसरा नाम साहिल चौहान का है, जिन्होंने एस्टोनिया की तरफ से खेलते हुए साइप्रस के खिलाफ 351.21 के स्ट्राइक रेट से शतक ठोक डाला था. उन्होंने महज 27 गेंद में सेंचुरी ठोकी थी.
तीसरे नंबर पर फिर भारतीय बल्लेबाज उर्विल पटेल का नाम आता है. उन्होंने सिकंदर रजा के रिकॉर्ड को तोड़ा था. उर्विल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस बार 322.85 के स्ट्राइक रेट से शतक ठोका. उन्होंने 28 गेंद में शतक ठोक त्रिपुरा की धज्जियां उड़ा डाली थीं.
जिम्बाब्वे के विस्फोटक बल्लेबाज सिकंदर रजा ने अक्टूबर में महज 33 गेंद में 143 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 309.30 का रहा था.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत इस रिकॉर्डलिस्ट में 5वें नंबर पर आ चुके हैं. उन्होंने साल 2018 में ताबड़तोड़ पारी खेली थी. दिल्ली की तरफ से खेलते हुए हिमाचल के खिलाप पंत ने सतक ठोका था. जिसमें पंत का स्ट्राइक रेट 305.26 का था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़