2024 Biggest Flop Movies List: हर साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में दस्तक देती हैं. इनमें से कुछ बड़ी हिट साबित होती हैं, तो कुछ पूरी तरह फ्लॉप हो जाती हैं. साल 2024 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां कुछ बॉलीवुड स्टार्स के लिए ये साल बेहद शानदार साबित हुआ, तो वहीं कई सितारों को निराशा झेलनी पड़ी. इस साल कई बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉर रहीं. अब साल खत्म होने वाला है. इसलिए हम आपको 2024 की उन सबसे फ्लॉप फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनसे मेकर्स को भारी नुकसान हुआ और अब वे पछता रहे हैं. आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में.
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ये एक्शन फिल्म 350 करोड़ के बजट में बनी थी. लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप होकर फिल्म ने केवल 66 करोड़ का कलेक्शन किया, जिससे मेकर्स को बड़ा नुकसान हुआ. ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद भी नहीं आई.
अर्जुन रामपाल और विद्युत जामवाल की फिल्म 'क्रैक', जो 23 फरवरी को रिलीज हुई थी, 80 करोड़ के बजट में बनी थी. हालांकि, फिल्म ने केवल 12.6 करोड़ का बिजनेस किया. दर्शकों को इसकी कहानी और डबल मीनिंग डायलॉग्स बिल्कुल पसंद नहीं आए, जिससे फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही.
आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' से उनके फैंस को काफी उम्मीदें थी, लेकिन इसको लेकर काफी विवाद हुआ था. इसे दिव्या खोसला की फिल्म 'सावी' की कॉपी बताया गया. साथ ही 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने केवल 23.60 करोड़ कमाए थे. आलिया का स्टार पावर भी दर्शकों को खींचने में नाकाम रहा.
अक्षय कुमार और वाणी कपूर की फिल्म 'खेल-खेल में' भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप रही. ये अक्षय की इस साल रिलीज होने वाली दूसरी बड़ी फिल्म थी, जो फ्लॉप रही. 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म ने बस 29.1 करोड़ कमाए थे. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई और मेकर्स का काफी नुकसान हुआ था.
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' 250 करोड़ के बजट में बनी थी. यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और केवल 44 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई. फिल्म को बड़ी असफलता का सामना करना पड़ा. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' ने दर्शकों के साथ-साथ मेकर्स को भी निराश किया. 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने केवल 12 करोड़ की कमाई की थी. दर्शकों ने इसे पूरी तरह नकार दिया था और ये ओटीटी पर भी नहीं चल पाई थी.
इस साल रिलीज होने वाली अक्षय कुमार तीसरी फिल्म थी, जिसमें उनके साथ राधिक मदान नजर आई थीं. ये फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हुई थी. 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने केवल 32 करोड़ कमाए थे. शानदार एक्टिंग के बावजूद फिल्म दर्शकों को आकर्षित नहीं कर सकी, लेकिन ओटीटी पर इसको काफी पसंद किया गया.
करीना कपूर की ये फिल्म इस साल रिलीज हुई थी, जो बड़ी फ्लॉप रही. 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने केवल 7.53 करोड़ रुपये की कमाई की थी. करीना के लिए ये साल इस फिल्म की असफलता के चलते काफी खराब साबित हुआ. हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं.
इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. 60 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफस पर सिर्फ 25.93 करोड़ की कमाई की थी. दर्शकों ने फिल्म की कहानी और प्रस्तुति को खास पसंद नहीं किया. हालांकि, ओटीटी कुछ उम्मीदें जगी.
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' भी इसी साल 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 66 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केवल 33 करोड़ ही कमा सकी. कमजोर कहानी के चलते ये फिल्म दर्शकों को बांध नहीं पाई. इतना ही नहीं, इसको ओटीटी पर भी कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला.
ट्रेन्डिंग फोटोज़