Advertisement
trendingPhotos2554026
photoDetails1hindi

टॉप 10 फिल्में 2024: 'स्त्री 2' को साउथ सुपरस्टार ने रौंदा, IMDb पर 'महाराजा' को मिली सबसे ज्यादा रेटिंग

बुधवार को IMDb ने 2024 की बेस्ट 10 फिल्मों की लिस्ट जारी की है. इसमें कल्कि से लेकर किल जैसी फिल्मों को जगह मिली है. वहीं स्त्री 2 पर कल्कि भारी भी पड़ी है. इस लिस्ट में हिंदी के अलावा साउथ की बड़ी फिल्मों को भी जगह मिली है. चलिए बताते हैं इन 10 फिल्मों के बारे में.

IMDb बेस्ट फिल्में 2024

1/11
IMDb बेस्ट फिल्में 2024

IMDb ने बुधवार को 10 बेस्ट फिल्मों की लिस्ट जारी की है. जनवरी से नवंबर 2024 तक के आंकड़ों के आधार पर IMDb की ये लिस्ट बनी है जहां ऑडियंस के रिस्पॉन्स पर बेस्ट फिल्मों की एक सूची बनाई गई है. इस लिस्ट में स्त्री 2 पर कल्कि भारी पड़ी है तो सिंघम अगेन जैसी फिल्मों को भी जगह मिली है. चलिए बताते हैं IMDb की रेटिंग हिसाब से साल 2024 की बेस्ट 10 फिल्मों के बारे में.

 

1. कल्कि 2898 AD

2/11
1. कल्कि 2898 AD

पहले नंबर पर 7.0 की रेटिंग के साथ प्रभास, दीपिका और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि है. कल्कि साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में भी सबसे आगे रही है. अब संभव है कि पुष्पा 2 इसका रिकॉर्ड तोड़ दे.

2. स्त्री 2

3/11
 2. स्त्री 2

स्त्री 2 को IMDb की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रखा गया है. हालांकि 7.0 की रेटिंग इसे भी मिली है. हॉरर कॉमेडी फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना पंकज त्रिपाठी से लेकर अभिषेक बनर्जी नजर आए थे. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन गई थी.

3. महाराजा

4/11
3. महाराजा

तमिल फिल्म जिसमें कूट-कूटकर थ्रिलर भरा था, महाराजा तीसरे नंबर पर है. लेकिन विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की फिल्म को स्त्री 2 और कल्कि से भी कहीं ज्यादा रेटिंग मिली है. इसे 8.5 की रेटिंग मिली है.

4. शैतान

5/11
4. शैतान

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान को चौथे नंबर पर जगह मिली है जिसे 6.5 की रेटिंग मिली है. अभी यूजर इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. ये गुजराती फिल्म का रीमेक थी.

5. फाइटर

6/11
5. फाइटर

दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर को भी इस लिस्ट में जगह मिली है. 6.2 की रेटिंग के साथ फाइटर को 5वां स्था मिला है. ये फिल्म भी दर्शक ओटीटी पर देख सकते हैं. जिसके लिए दर्शकों को नेटफ्लिक्स का रुख करना होगा.

6. मंजुमेल बॉयज

7/11
6. मंजुमेल बॉयज

छठे नंबर पर मलयालम फिल्म मंजुमेल बॉयज है. जैसा कि सभी जानते हैं मलयालम फिल्में कंटेंट के लिए मशहूर है. ये एक थ्रिलर फिल्म है जिसे 6ठें नंबर पर जगह मिली है. अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

 

7. भूल भुलैया 3

8/11
7. भूल भुलैया 3

कार्तिक आर्यन की साल 2024 की हिट फिल्म भूल भुलैया 3 को भी इस लिस्ट में जगह मिली है. IMDb की पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित की फिल्म को 7वां स्थान मिला है. जबकि इसे 5.1 की रेटिंग दी गई है.

8. किल

9/11
8. किल

राघव जुयाल और लक्ष्य की फिल्म किल का साल 2024 की एक्शन फिल्मों में काफी जिक्र रहा है IMDb पर भी पॉपुलर फिल्मों में ये छा गई है. 7.6 की शानदार रेटिंग के साथ ये फिल्म 8वें नंबर पर है. अगर आप इसे अब देखना चाहते हैं तो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

 

9. सिंघम अगेन

10/11
9. सिंघम अगेन

सिंघम अगेन दिवाली के मौके पर भूल भुलैया 3 के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. अजय देवगन और करीना कपूर लीड रोल में थे तो कई सुपरस्टार की झलक भी देखने को मिली थी. IMDb की पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में रोहित शेट्टी की फिल्म को  5.8 की रेटिंग के साथ 9वें नंबर पर जगह मिली है.

 

10. लापता लेडीज

11/11
10. लापता लेडीज

किरण राव  के निर्देशन में बनी प्यारी सी दो दुल्हनों की कहानी लापता लेडीज की काफी चर्चा रही. साल 2024 की पॉपुलर लिस्ट में इसे 10वें नंबर पर जगह मिली है. जबकि इसकी रेटिंग 10 फिल्मों में दूसरी सबसे ज्यादा है. इसे 8.4 की रेटिंग मिली है. अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़