Advertisement
trendingPhotos2584377
photoDetails1hindi

11 साल पुरानी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म, अब तक बन चुके हैं 7 सुपरहिट सीक्वल; चाइना और श्रीलंका ने भी किया कॉपी

Biggest Blockbuster Indian Film: बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा में ऐसी कई फिल्में हैं, जिनके कई सीक्वल बने हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही बॉक्स ऑफिस पर सफल हो सके. आज हम आपको 11 साल पुरानी एक ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके अब तक 7 सीक्वल बन चुके हैं और सातों ब्लॉकबस्टर रहे हैं. इतना ही नहीं, इस फिल्म की कहानी को चाइना और श्रीलंका जैसे देशों ने भी कॉपी किया और वहां ये भी ये फिल्म सुपरहिट साबित हुईं. क्या आपने देखी है ये फिल्म? 

11 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म

1/8
11 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म

हम आपको यहां जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, वो खुद 11 साल पहले रिलीज एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. उस फिल्म की सफलता के बाद अलग-अलग भाषाओं में उसकी 7 सीक्वल बनीं और सातों हिट रहीं. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई भी की. ये फिल्म हर बार दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में सफल रही और लोगों ने इसे खूब सराहा गया. फिल्म के सभी सीक्वल को IMDb पर शानदार रेटिंग मिली और आज भी इस फिल्म को खूब पसंद किया जाता है फिर चाहे वो किसी भी भाषा में क्यों न हो. 

2013 में हुई थी रिलीज ये ब्लॉकबस्टर

2/8
2013 में हुई थी रिलीज ये ब्लॉकबस्टर

हम यहां 2013 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'दृश्यम' की बात कर रहे हैं, जो एक ऐसी सस्पेंस थ्रिलर है, जिसे देखने के बाद दर्शक इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार करने लगे. इस फिल्म में मोहनलाल, मीना, अंसिबा हसन, एस्थर अनिल, आशा शरत और कलाभावन शाजोन जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर थी. इसके बाद इसके रीमेक बनने का सिलसिला शुरू हो गया. लगभग 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ की शानदार कमाई की थी. 

2014 में बनी थी पहल सीक्वल

3/8
2014 में बनी थी पहल सीक्वल

इस फिल्म का पहला सीक्वल 2014 में बना था, जो कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने बनाया था. कन्नड़ में रविचंज्रन, नव्या नायर, आशा शरत जैसे कलाकार इस फिल्म में नजर आए थे. हैरान करने वाली बात ये है कि ये रिलीज के बाद ये फिल्म 100 दिनों तक थिएटर में चली थी, जिसने बंपर कमाई की थी. इतना ही नहीं, इन सभी सीक्वल को सेम नाम के साथ ही बड़े पर्दे पर उतारा गया था और सभी ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी, जिनको आज भी उतना ही पसंद किया जाता है जितना रिलीज के समय किया गया था. 

उसी साल रिलीज हुआ तीसरा सीक्वल

4/8
उसी साल रिलीज हुआ तीसरा सीक्वल

कन्नड़ के बाद उसी साल 2014 में इस फिल्म का तेलुगु सीक्वल रिलीज किया गया, जिसमें वेंकटेश मीना और नादिया लीड रोल में नजर आए. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. फिल्म की कहानी सेम थी बस किरदार और नाम अलग थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 करोड़ में तेलुगु में तैयार हुई इस फिल्म ने दुनिया भर में 45 करोड़ से ज्यादा कमाई की. आज भी इस फिल्म को खूब पसंद किया जाता है. 

2015 में रिलीज हुआ फिल्म का चौथा सीक्वल

5/8
2015 में रिलीज हुआ फिल्म का चौथा सीक्वल

साउथ की तीन भाषाओं में ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद साल 2015 में इस फिल्म 'दृश्यम' को तमिल सिनेमा में दर्शकों के सामने पेश किया गया, जिसका नाम बदलकर 'पापनासम' रखा गया. इस फिल्म में कमल हासन, गौतमी और आशा शरत मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. मेकर्स ने इसे बड़े स्तर पर दर्शकों के सामने पेश किया और फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए करीब 45 करोड़ रुपये का कारोबार किया. ये फिल्म तमिल सिनेमा में भी एक बड़ी सफलता साबित हुई और इसे ब्लॉकबस्टर का दर्जा मिला. 

उसी साल रिलीज हुई अजय देवगन की 'दृश्यम'

6/8
उसी साल रिलीज हुई अजय देवगन की 'दृश्यम'

साल 2015 में साउथ की हर भाषा में फिल्म के शानदार प्रदर्शन के बाद, इसका हिंदी रीमेक बनाया गया जिसे 'दृश्यम' नाम से ही बड़े पर्दे पर उतारा गया. इस फिल्म को लगभग 48 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया था. जब ये फिल्म रिलीज हुई, तो इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और फिल्म ने अपनी लागत से तीन गुना ज्यादा कमाई की. दुनियाभर में इस फिल्म ने करीब 110.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जो इसे एक बड़ी हिट साबित करता है. 

2017 में श्रीलंका ने भी किया कॉपी

7/8
2017 में श्रीलंका ने भी किया कॉपी

चीन ही नहीं, श्रीलंका ने भी इस फिल्म का रीमेक बनाया. भारत में शानदार कारोबार करने के बाद 2017 में श्रीलंकाई ने इसका रीमेक रिलीज किया. ये फिल्म सिंहली भाषा में बनी और इसका नाम 'धरमयुद्ध' रखा गया. इस फिल्म ने थिएटर्स में 100 दिनों तक धूम मचाई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म की कहानी और दमदार प्रस्तुति ने श्रीलंका के दर्शकों को काफी प्रभावित किया, जिससे यह वहां की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. फिल्म ने काफी अच्छी कमाई भी की थी.

2019 में चाइना ने भी किया कॉपी

8/8
2019 में चाइना ने भी किया कॉपी

हिंदी सिनेमा और श्रीलंका में बड़ी सफलता के बाद चीन ने भी इस फिल्म का रीमेक बनाया है, जिसे वहां "Sheep Without a Shepherd" नाम दिया गया. ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल करते हुए करीब 1689 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इस फिल्म का अंग्रेजी और कोरियन रीमेक भी बनाने जा रहे हैं. हालांकि, इन खबरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़