Advertisement
trendingPhotos2312794
photoDetails1hindi

वापस लौट सबको सुनाओगे इस इंटरनेशनल ट्रिप के किस्से, अभी तक यहां नहीं गए तो क्या किया

भारत से बाहर कजाखस्तान देश में बसा है एक खूबसूरत शहर जिसका नाम है अल्माटी. यह एक बहुत ही बड़ा और हरा-भरा शहर है. यहां खूब सारे बाग-बगीचे और चौराहे हैं.   

अल्माटी

1/6
अल्माटी

भारत से बाहर कजाखस्तान देश में बसा है एक खूबसूरत शहर जिसका नाम है अल्माटी. यह एक बहुत ही बड़ा और हरा-भरा शहर है. यहां खूब सारे बाग-बगीचे और चौराहे हैं. 

 

भारत से भी सस्ता

2/6
भारत से भी सस्ता

इंटरनेशनल ट्रिप के लिए मशहूर इस शहर में आप भारत से भी कम पैसे में घूम सकते हैं.

अल्माटी ट्रिप

3/6
अल्माटी ट्रिप

इंडिया से बस 4 घंटे की फ्लाइट और यहां आपको ऐसे नजारे देखने को मिलेंगे जो आपने हॉलीवुड मूवीज में भी नहीं देखा होगा.  

 

क्या कुछ है खास

4/6
क्या कुछ है खास

अल्माटी के क्रिस्टल क्लियर वाटर, नेचुरल व्यू, मॉडर्न आर्किटेक्चर, बर्फ से ढकी वादियां, लोकल मार्केट्स और भी बहुत कुछ हैं, जिन्हें देख आपका घर वापस जाने का मन ही नहीं करेगा.

 

सोलो/ग्रुप ट्रिप

5/6
सोलो/ग्रुप ट्रिप

सोलो ट्रिप हो या ग्रुप ये जगह हर किसी के लिए बेस्ट है. लोगों को यहां का खाना भी बहुत पसंद आता है.  

 

यादगार

6/6
यादगार

यह आपके लाइफ की बहुत ही यादगार ट्रिप हो सकती है. ये जगह इतनी खूबसूरत है कि वापस आकर इसके किस्से आप हर किसी को सुनाया करेंगे.  

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टी नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़