Pakistan: इमरान खान की पार्टी में उठने लगी विरोध की आवाजें, अब क्या करेंगे पूर्व पीएम
Advertisement

Pakistan: इमरान खान की पार्टी में उठने लगी विरोध की आवाजें, अब क्या करेंगे पूर्व पीएम

Pakistan Politics: उमर ने कहा कि जो लोग खान को यह बता रहे हैं कि वो जो कर रहे हैं, वह बहुत अच्छा है, वास्तव में वो पीटीआई का नुकसान कर रहे हैं.  उन्होंने कहा: हमें चुनाव की तारीख लेनी चाहिए थी जो सरकार हमें दे रही थी.

Pakistan: इमरान खान की पार्टी में उठने लगी विरोध की आवाजें, अब क्या करेंगे पूर्व पीएम

Imran Khan Arrest: पूर्व पीएम इमरान खान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. अब उनकी अपनी ही पार्टी  पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) में भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं. पीटीआई के  वरिष्ठ नेता असद उमर ने कहा कि उनकी पार्टी को 16.8 मिलियन वोट मिले थे, लेकिन सत्तारूढ़ पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) गठबंधन ने 22.5 मिलियन वोटों के साथ संसद में प्रवेश किया. ऐसे में उनके साथ बातचीत नहीं करना एक बड़ी गलती थी.  

एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए, उमर ने टिप्पणी की कि किसी संस्थान की कुछ हस्तियों को दोष देने का मतलब न केवल उस संस्था को बल्कि पूरे देश को दोष देना है. उन्होंने कहा कि 9 मई एक वेक-अप कॉल है, और सभी को दो कदम पीछे हटना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मैं पीटीआई अध्यक्ष की मौजूदा रणनीति से सहमत नहीं हूं.'

उमर ने कहा, ‘मेरा पीटीआई को छोड़कर किसी अन्य पार्टी में जाने का कोई इरादा नहीं है. वोट बैंक केवल इमरान खान का है, किसी और का नहीं. अगर इमरान खान नहीं हैं, तो पार्टी गायब हो जाएगी.‘

खान को सलाह देने वाले गलत
द न्यूज की खबर के मुताबिक, उमर ने कहा कि जो लोग खान को यह बता रहे हैं कि वो जो कर रहे हैं, वह बहुत अच्छा है, वास्तव में वो पीटीआई का नुकसान कर रहे हैं.  उन्होंने कहा: हमें चुनाव की तारीख लेनी चाहिए थी जो सरकार हमें दे रही थी.

उमर ने कहा कि लगभग 80 प्रतिशत पीटीआई सांसद इस्तीफे के खिलाफ थे. एक बैठक में खान खुद मौजूद नहीं थे, लेकिन पार्टी के लगभग सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे, और शाह महमूद कुरैशी को छोड़कर सभी ने कहा कि प्रस्तावित चुनाव की तारीख को स्वीकार किया जाना चाहिए.

पीटीआई नेता ने कहा, ‘मैं पार्टी के भीतर इस संकट के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेता हूं. मेरी राय में, इमरान खान को अपने मौजूदा रुख में संशोधन के लिए खुद को तैयार करना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘जनता नेता का भविष्य तय करती है, लेकि इसका मतलब यह नहीं है कि एक नेता जिसने अपराध किया है उसे माफ कर दिया जाना चाहिए; उसे दंडित किया जाना चाहिए.’

(इनपुट- न्यूज एजेंसी IANS)

Trending news