Pakistan: इजराइल का टूर पड़ गया भारी, पाकिस्तान ने अपने इस न्यूज एंकर को नौकरी से निकाला
Advertisement
trendingNow11202765

Pakistan: इजराइल का टूर पड़ गया भारी, पाकिस्तान ने अपने इस न्यूज एंकर को नौकरी से निकाला

PTV Ahmed Qureshi Israel Visit: पाकिस्तान (Pakistan) के सरकारी टीवी चैनल के न्यूज एंकर को इजराइल की निजी यात्रा करना भारी पड़ गया. लोगों की दबाव की वजह से उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.

Pakistan: इजराइल का टूर पड़ गया भारी, पाकिस्तान ने अपने इस न्यूज एंकर को नौकरी से निकाला

PTV Ahmed Qureshi Israel Visit: अंग्रेजों से आजादी के 75 साल बाद भी पाकिस्तान (Pakistan) आज तक अपनी पहचान के संकट से जूझता नजर आता है. खुद को कट्टर मुस्लिम देश दिखाने के लिए वह हर उस चीज का अंधविरोध करता है, जिससे उसकी मुस्लिम या अरब परस्त मुल्क की पहचान पर कोई संकट आए.

पाकिस्तान के न्यूज एंकर ने की इजराइल यात्रा

ताजा मामला पाकिस्तानी (Pakistan) मूल के अमेरिकी नागरिकों की इजराइल यात्रा से जुड़ा है. इस प्रतिनिधिमंडल में पाकिस्तान सरकारी न्यूज चैनल पाकिस्तान टेलीविजन कॉरपोरेशन (पीटीवी) के एंकर अहमद कुरैशी (Ahmed Qureshi) भी शामिल ते. वे निजी तौर पर इस यात्रा में गए थे. इस प्रतिनिधिमंडल ने इजराइली राष्ट्रपति इसाक हरजोग से मुलाकात की और दोनों देशों के संबंधों पर चर्चा की. 

सरकार ने एंकर को बर्खास्त किया

हालांकि यह कोई आधिकारिक यात्रा नहीं थी. इसके बावजूद पाकिस्तान (Pakistan) के कई कट्टरपंथी नेताओं और दक्षिणपंथी समूहों ने PTV के एंकर की इजराइल यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी और उन्हें नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की थी. उनके दबाव के आगे झुकते हुए सरकार ने सोमवार को उन्हें नौकरी से हटाने का ऐलान कर दिया. सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि पाकिस्तान टेलीविजन कॉरपोरेशन (पीटीवी) के एंकर अहमद कुरैशी (Ahmed Qureshi) को बर्खास्त कर दिया गया है. वे इस महीने इजराइल की यात्रा करने वाले पाकिस्तानी-अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे. 

ये भी पढ़ें- Imran Khan: अपनी ही पार्टी के सांसद ने दिया इमरान खान को श्राप, कहा- 'तुम्हें भी तीसरी बीवी छोड़ देगी'

'पाकिस्तान की इजराइल नीति में बदलाव नहीं'

पीटीवी ने मरियम का एक नीतिगत बयान भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि इजराइल के संबंध में पाकिस्तान (Pakistan) की नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पाकिस्तान अब भी इस स्टैंड पर कायम है कि जब तक इजराइल अपने पड़ोसी फिलीस्तीन को स्वतंत्र देश की मान्यता नहीं देता, तब तक वह उसके साथ किसी भी तरह के राजनयिक संबंध स्थापित नहीं करेगा. मरियम औरंगजेब ने कहा कि पाकिस्तान की आधिकारिक नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

LIVE TV

Trending news