Imran Khan resign from all Assemblies: इमरान की पीटीआई पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा, PoK और गिलगित-बाल्टिस्तान में सत्ता में है. इमरान ने कहा कि पीटीआई ने किसी भी प्रकार की तबाही या अराजकता को रोकने के लिए इस्लामाबाद छोड़ने का फैसला किया है.
Trending Photos
Imran Khan in Rawalpindi: पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक सार्वजनिक सभा में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने सभी विधानसभाओं से इस्तीफा देने का फैसला किया है. उन्होंने अपने भाषण में कहा, 'हमे अब इस निजाम का हिस्सा नहीं रहना है. मैं अपने सभी मुख्यमंत्री और पार्लियामेंट्री पार्टी से मिलूंगा. हमने फैसला किया है कि हम सभी विधानसभाओं से निकलने लगे हैं. हम बजाय अपने मुल्क में तोड़फोड़ करें, बजाय अपने मुल्क में तबाही मचाएं, इससे बेहतर है कि हम इस करप्ट निजाम से बाहर निकलें.'
इमरान खान ने कहा कि देश का इतिहास याद रखेगा कि वो पाकिस्तान के लिए आखिरी गेंद तक लड़ते रहे. उन्होंने कहा, 'मैं यह भी कहना चाहता हूं कि जिन्होंने अपनी संपत्ति को बढ़ाकर देश के अधिकारों को रौंदा... इतिहास उन्हें भी याद रखेगा कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ क्या किया.'
'हम राजनीति के लिए नहीं आए'
अपनी सभा के दौरान इमरान खान ने दावा किया कि उनकी पार्टी चुनाव या राजनीति के लिए रावलपिंडी नहीं आई. उन्होंने कहा कि नए सिरे से चुनाव कराना देश की जरूरत है. इमरान ने कहा कि उन्हें चुनाव की परवाह नहीं है क्योंकि चुनाव नौ महीने में होंगे और उनकी पार्टी जीतेगी.
सभी विधानसभाओं को छोड़ने का फैसला किया
पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी ने मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था का हिस्सा नहीं रहने का फैसला किया है. उनकी पार्टी के नेता सभी विधानसभाओं से इस्तीफा दे देंगे. इमरान ने कहा, 'हम इस सरकार का हिस्सा नहीं होंगे. हमने सभी विधानसभाओं को छोड़ने और इस भ्रष्ट व्यवस्था से बाहर निकलने का फैसला किया है.'
यहां यह बताना उचित होगा कि इमरान की पीटीआई पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा, PoK और गिलगित-बाल्टिस्तान में सत्ता में है. इमरान ने कहा कि पीटीआई ने किसी भी प्रकार की तबाही या अराजकता को रोकने के लिए इस्लामाबाद छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस मामले को लेकर अपने मुख्यमंत्रियों और संसदीय दल से मिलेंगे और जल्द ही इस बारे में घोषणा करेंगे कि पार्टी विधानसभाओं को कब छोड़ेगी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं